• Hindi News
  • Women
  • Lifestyle
  • Look 'Heroine' In Designer Lehenga By Sabyasachi, Manish Malhotra, Ritu Kumar, Jodha Akbar Necklace Starting From Rs.1000, Kundan Set Pearl Jewelery

5000 रुपए में दुल्हन का लहंगा:सब्यसाची, मनीष मल्होत्रा, रितु कुमार के लहंगे से दिखें 'हीरोइन', बजट में जोधा अकबर हार, कुंदन सेट-पर्ल ज्वेलरी

9 महीने पहलेलेखक: भाग्य श्री सिंह
  • कॉपी लिंक

शादी में डिजाइनर लहंगा पहनना हर दुल्हन का सपना होता है। ज्यादा कीमत की वजह से यह ख्वाब दम ना तोड़े इसके लिए किराये पर आप सब्यसाची मुखर्जी, मनीष मल्होत्रा, रितु कुमार का रेप्लिका लहंगा ले सकती हैं। भोपाल के 'द रेंटल वार्डरोब' की फाउंडर दीपाली सेंगर बता रही हैं कि कैसे कम खर्च में आप बॉलीवुड हीरोइनों की तरह खूबसूरत दिख सकती हैं।

सोशल मीडिया के दौर में यंगस्टर्स हर इवेंट, हर फंक्शन की तस्वीरें तुरंत शेयर कर देते हैं। हर कोई अपना बेस्ट लुक शेयर करना चाहता है इसलिए फिटनेस और कपड़ों पर खास ध्यान दिया जा रहा है। एक बार सोशल मीडिया पर फोटो शेयर हो जाने के बाद यंगस्टर्स उस आउटफिट को रिपीट नहीं करना चाहते और बार-बार नए कपड़े खरीदना उनके बजट के बाहर होता है। यही वजह है कि किराए के कपड़ों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है।

ब्राइडल लहंगा

दुल्हन का लहंगा बहुत महंगा होता है और एक बार पहन लेने के बाद कोई इसे रिपीट नहीं करता। लहंगे के खर्च से बचने के लिए अब कई लड़कियां ब्राइडल लहंगा किराए पर लेने लगी हैं। इससे उन्हें लेटेस्ट ट्रेंड वाला डिजाइनर लहंगा कम कीमत पर मिल जाता है और ज्यादा पैसे खर्च भी नहीं करने पड़ते। अब तो सब्यसाची मुखर्जी, मनीष मल्होत्रा, तरुण तहिलियानी, रितु कुमार जैसे बड़े डिजाइनर्स के लहंगे भी रेंट पर मिल जाते हैं। ब्राइडल लहंगे का किराया 2000 से लेकर 50,000 रुपए तक हो सकता है। दुल्हन अपनी पसंद और बजट के अनुसार इनका चुनाव कर सकती है।

डिजाइनर लहंगा

वेडिंग सीजन में कई शादियों के इनविटेशन आते हैं। ऐसे में एक ही लहंगा रिपीट करना मुश्किल हो जाता है। बार-बार लहंगा खरीदने के खर्च से बचने के लिए महिलाएं किराए पर लहंगा खरीदती हैं। इससे उन्हें स्टाइलिश लहंगा कम कीमत में पहनने को मिल जाता है। इन लहंगों का किराया 3000 से शुरू होता है और आप अपने बजट के अनुसार कितना भी महंगा लहंगा किराए पर ले सकती हैं।

सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइनर रेप्लिका लहंगा

शादी में सब्यसाची मुखर्जी का लहंगा पहनना चाहती हैं तो बिल्कुल ऐसा दिखने वाला रेप्लिका पीस किराये पर 15000 रुपये से लेकर 20000 रुपये तक में मिल सकता है। शादी में लहंगा चढ़ाने के लिए खरीद रही हैं तो लहंगे की कीमत लगभग 2,00,000 रुपये तक होगी।

मनीष मल्होत्रा का रेप्लिका लहंगा

सेलेब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का कलेक्शन पसंद है और उनके डिजाइनर ब्राइडल लहंगे में दुल्हन बनना चाहती हैं तो रेंट पर मनीष मल्होत्रा के रेप्लिका लहंगे की कीमत लगभग 12000 रुपए से शुरू होती है। लहंगा खरीदने का प्लान है तो 1 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करने होंगे।

रितु कुमार का ब्राइडल लहंगा

रितु कुमार का रेप्लिका लहंगा आप 10000 रुपये से लेकर 15000 रुपए तक किराये पर ले सकती हैं। लेकिन अगर आप लहंगा खरीदना चाहती हैं तो इसके लिए आपको 80 हजार से ज्यादा रुपए खर्च करने होंगे।

ब्राइडल ज्वेलरी

कपड़ों की तरह आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी किराए पर मिल जाती है। आप अपने आउटफिट और बजट के अनुसार इनका चुनाव कर सकती हैं। किराए पर ज्वेलरी की कीमत 800 रुपए से शुरू होती है। लेकिन अगर आप थोड़ी स्टाइलिश ज्वेलरी लेना चाहती हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।

800 रुपये में अच्छी ब्राइडल ज्वेलरी मिल सकती है।
800 रुपये में अच्छी ब्राइडल ज्वेलरी मिल सकती है।

किराये पर ज्वेलरी सेट कीमत

जोधा अकबर ज्वेलरी सेट किराये पर लेना चाहती हैं तो इसके लिए 2 हजार से 8 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे। कुंदन की ब्राइडल ज्वेलरी का रेंट 3000 हजार रुपए प्रति दिन है। रॉयल लुक के लिए पर्ल ज्वेलरी पहनना चाहती हैं तो 2000 रुपए में किराये का सेट मिल जाता है। ऐंटीक ज्वेलरी स्टाइल करना चाहती हैं तो इसके लिए 2000 हजार रुपए प्रति दिन के हिसाब से रेंट देना होता है।

डीसेंट लुक के लिए मोतियों से बनी ज्वेलरी पहनें।
डीसेंट लुक के लिए मोतियों से बनी ज्वेलरी पहनें।

डिजाइनर साड़ी

लहंगे की तरह हेवी साड़ी भी किराए पर मिल जाती हैं। जो महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं वे इन्हें रेंट पर खरीदती हैं। आप कितनी हेवी साड़ी पसंद करती हैं उसके अनुसार उसका किराया होता है।

ब्राइडल गाउन

दुल्हन अब रिसेप्शन के लिए गाउन भी किराए पर खरीदने लगी हैं। गाउन का किराया उसके स्टाइल और वर्क पर आधारित होता है। आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार गाउन किराए पर खरीद सकती हैं।

पार्टी गाउन

पार्टी गाउन की कीमत ज्यादा होती है और महिलाएं इसे भी रिपीट नहीं करना चाहतीं इसलिए रेंट पर खरीदती हैं। हर पार्टी में स्पेशल नजर आने के लिए खासकर लड़कियां गाउन किराए पर खरीदती हैं।

दुल्हन की फैमिली भी बजट में अच्छे कपड़े ले सकती है।
दुल्हन की फैमिली भी बजट में अच्छे कपड़े ले सकती है।

पार्टी ड्रेस

यंगस्टर्स अक्सर पार्टी अटेंड करते हैं इसलिए उन्हें बार-बार पार्टी ड्रेस की जरूरत पड़ती है। ऐसे में कम बजट में ट्रेंडी पार्टी ड्रेस रेंट पर खरीदकर वो हर बार न्यू लुक में नजर आते हैं। किराए पर नॉर्मल पार्टी ड्रेस की रेंज 2 हजार रुपए से शुरू होती है।

खबरें और भी हैं...