मिनटों में स्लिम और स्टाइलिश दिखना आसान है, आपको बस सही कपड़ों का चुनाव करना आना चाहिए। वैलेंटाइन वीक में दीपिका पादुकोण और कियारा आडवाणी की तरह ग्लैमरस कैसे दिखें, इसके स्मार्ट आइडियाज बता रही हैं सेलेब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट सोनल जैन।
सोनल कहती हैं, “दीपिका पादुकोण की तरह स्लिमर लुक के लिए ब्लैक, नेवी ब्लू, डार्क पर्पल जैसे डीप कलर के प्लेन आउटफिट पहनें। डार्क कलर से आप अपना मोटापा आसानी से छुपा सकती हैं।”
सोनल के अनुसार, यदि आप कियारा आडवाणी की तरह लाइट शेड पहनना चाहती हैं, तो शेपवियर का इस्तेमाल करके स्लिम लुक पा सकती हैं। शेपवियर से आप पेट, हिप्स और थाइज का मोटापा आसानी से छुपा सकती हैं। सही हेयर स्टाइल का चुनाव करके भी आप स्लिम नजर आ सकती हैं। कियारा आडवाणी की तरह स्लिम नजर आने के लिए बालों को स्ट्रेट करवा लें, स्ट्रेटनिंग से चेहरे को स्लिम लुक मिलता है।स्लिम लुक के लिए लाइट ज्वेलरी और पेंसिल हील वाले फुटवियर पहनें, इन्हें पहनकर आप ग्लैमरस नजर आएंगी।
यदि आपकी अपर बॉडी स्लिम है और लोअर बॉडी हैवी है, तो दीपिका पादुकोण की तरह टॉप क्रॉस नेक टॉप पहनें और लोअर बॉडी के लिए डार्क कलर की जीन्स या स्कर्ट का चुनाव करें।
(दीपिका पादुकोण और कियारा आडवाणी की सभी पिक्चर्स इंस्टाग्राम से ली गई हैं)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.