ब्यूटी केयर @ होम:पपीता फेस पैक से 20 मिनट में चेहरा गोरा बनाएं, एक्सपर्ट से जानें आसान घरेलू उपाय

एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

पपीता के कई हेल्थ बेनिफिट्स के अलावा इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह त्वचा की रंगत निखारता है और हर तरह की त्वचा पर सूट करता है, इसीलिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इसका खूब इस्तेमाल किया जाता है। ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन बता रही हैं पपीते से स्किन को गोरा बनाने के आसान घरेलू उपाय।

त्वचा की देखभाल के लिए पपीते के कई फायदे हैं। पके हुए पपीते का उपयोग फ्रूट पैक और अन्य उपचारों में किया जाता है। विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर पपीता त्वचा का पोषण कर उसकी रंगत निखारता है। पपीते में एंटीऑक्सिडेंट भी होते हैं, जो त्वचा पर उम्र बढ़ने के संकेतों को रोकते हैं, जिससे स्किन लंबे समय तक जवां नजर आती है। पपीते में पोटेशियम भी होता है, जो त्वचा को मॉइस्चराइज करता है, जबकि इसमे मौजूद फ्लेवोनोइड के कारण इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण भी पाए जाते हैं।

यदि सन टैन से स्किन का रंग काला पड़ गया है, तो पपीता फेस पैक लगाने से खोई रंगत लौट आती है।
यदि सन टैन से स्किन का रंग काला पड़ गया है, तो पपीता फेस पैक लगाने से खोई रंगत लौट आती है।

पपीते से ऐसे निखारें त्वचा की रंगत

पपीता एक बेहतरीन क्लींजर है। इसमें मौजूद एंजाइम डेड स्किन को हटाकर चेहरे की चमक बढ़ाते हैं। ऑयली स्किन के लिए पपीता बहुत फायदेमंद है। यह स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटाकर उसकी खूबसूरती बढ़ाता है।

पपीते को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाने से पिंपल्स से राहत मिलती है और स्किन ग्लो करने लगती है। इसके लिए आप पके पपीते के गूदे को फेस पैक में भी मिला सकते हैं।

यदि तेज धूप में स्किन झुलस गई है, तो पका पपीता मैश कर के लगाएं। यह सन टैन को हटाने में मदद करता है और स्किन को गोरा बनाता है।

यदि आपकी स्किन ऑयली है, तो आपके लिए पपीता फेस पैक बेस्ट है। ये त्वचा से अतिरिक्त तेल सोख लेता है और चमक बढ़ाता है।
यदि आपकी स्किन ऑयली है, तो आपके लिए पपीता फेस पैक बेस्ट है। ये त्वचा से अतिरिक्त तेल सोख लेता है और चमक बढ़ाता है।

पके पपीते का गूदा और कद्दूकस किया हुआ खीरा एक साथ मिलाकर आंखों के नीचे लगाने से काले घेरे कम होते हैं। 15 मिनट बाद इसे धो लें।

सामान्य से रूखी त्वचा के लिए आधा कप पके पपीते का गूदा, दो चम्मच मिल्क पाउडर और एक चम्मच शहद को मिलाकर फेस पैक बना लें। इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करने से त्वचा का रंग साफ होता है और चमक बढ़ती है।

पके पपीते के गूदे और दही में 3 चम्मच ओट्स मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद इसे धो लें। यह फेस पैक डेड स्किन को हटाने में मदद करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है। यह टैन भी हटाता है और स्किन को गोरा बनाता है। इस पैक को हफ्ते में दो या तीन बार चेहरे पर लगाएं।

हेल्दी स्किन के लिए पपीता को अपनी डाइट में शामिल करें। ये इम्युनिटी भी बढ़ाता है।
हेल्दी स्किन के लिए पपीता को अपनी डाइट में शामिल करें। ये इम्युनिटी भी बढ़ाता है।

त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए पपीते के गूदे में थोड़ा सा शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद धो लें। इस फेस पैक से स्किन सॉफ्ट और चमकदार बनती है।

बॉडी स्क्रब के लिए पके पपीते के गूदे में थोड़ा तिल और जैतून का तेल मिलाएं। इसे शरीर पर हल्के हाथों से मलें और 20 मिनट बाद नहाने के दौरान धो लें, स्किन सॉफ्ट और शाइनी बन जाएगी।

खबरें और भी हैं...