- Hindi News
- Women
- Lifestyle
- Nisaba Godrej To Become MD And CEO Of The Company, Has Special Identity As Young Businesswoman Of The Country
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कामयाबी कदमों में:निसाबा गोदरेज बनेंगी कंपनी की एम डी और सीईओ, देश की युवा बिजनेसवुमन के तौर पर रखती हैं खास पहचान
42 साल की निसाबा गोदरेज ग्रुप की नई एम डी और सीईओ बन गई हैं। फिलहाल वे गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की कार्यकारी अध्यक्ष हैं। निसाबा गोदरेज ग्रुप के चैयरमेन आदि गोदरेज की दूसरे नंबर की बेटी हैं। ग्लोबल और उद्योग जगत में उनकी पहचान एक कर्मठ युवा मैनेजर के रूप में होती है। निसाबा ‘टीच फॉर इंडिया’ फाउंडेशन की चेयरपर्सन होने के साथ-साथ गोदरेज एग्रोवेट और वीआईपी इंडस्ट्रीज के बोर्ड में भी शामिल हैं। वे वर्तमान में GCPL की कार्यकारी चेयरपर्सन हैं।
उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल, अमेरिका में पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के द व्हार्टन स्कूल, ब्रिटेन के स्टो स्कूल और भारत में कैथेड्रल स्कूल से पढ़ाई की है। निसाबा को मई 2017 में GCPL में एग्जिक्युटिव चेयरपर्सन नियुक्त किया गया था। निसाबा आदि गोदरेज और परमेश्वर गोदरेज की तीन संतानों में दूसरे नंबर पर हैं। उनकी बड़ी बहन तान्या दुबाश हैं।
निसाबा ने करीब 17 साल तक गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्टस के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर का पद संभाला और उनके नेतृत्व में कंपनी ने काफी उन्नति व ग्लोबल विस्तार किया। उनकी इसी खूबी से प्रेरित होकर आदि गोदरेज ने उन्हें एक्जीक्यूटिव चैयरमेन बना दिया। उनकी पहचान एक कर्मठ बिजनेसवुमेन के रूप में हाेती है।
निसाबा का विवाह रियल स्टेट क्षेत्र के बिजनेसमैन कल्पेश मेहता से हुआ। उनक एक बेटा भी है। निसाबा डिलिवरी के बाद तब सुर्खियों में आई थी जब वो मां बनने के एक महीने बाद ही नन्हें से बच्चे को लेकर ऑफिस पहुंच गई। उन्होंने बच्चे को क्रैच में रखा और बोर्ड की मीटिंग अटैंड की।
निसाबा ने पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त की है। उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से MBA किया है। हार्वर्ड जाने से पहले भी निसाबा 2002 से 2004 के बीच ट्रेनी के तौर पर गोदरेज ग्रुप में काम कर चुकी थी। उन्हें 2008 में गोदरेज एग्रोवेट के बोर्ड में शामिल किया गया था। निसाबा को घर के लोग निसा कहकर पुकारते हैं।
निसाबा ने गोदरेज के ब्रांड को विदेशों में स्थापित करने और व्यापार को बढ़ाने की स्ट्रेटेजी पर दस साल काम किया। उन्होंने गोदरेज को एशिया, अफ्रीका और लेटिन अमेरिका में एक बड़े ब्रांड को तौर पर उभारने में मुख्य भूमिका निभाई है।