बॉडी से पसीने की बदबू आना नॉर्मल सी बात है। लेकिन इससे कई तरह से आपकी पर्सनैलिटी पर भी असर पड़ता है। चाहे जितने भी महंगे कपड़े पहने हो या फिर स्टाइलिश दिख रही हो, पर बॉडी ऑडर सारी मेहनत को जीरो कर सकती है। अक्सर भीड़-भाड़ वाली जगह या ऑफिस में पसीने की बदबू के चलते कई लोगों को मजाक का भी पात्र बनना पड़ता है। महंगे से महंगे डियोडरेंट और परफ्यूम लगाने के बावजूद इसका असर कुछ समय के लिए ही रहता है। ऐसे में सिर्फ नहाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि अपनी ग्रूमिंग के लिए कुछ ऐसे काम भी करने होंगे, जो आपको बॉडी ऑडर से दूर रखें। इसके लिए सबसे फायदेमंद तरीका घरेलू इलाज का है। घर में ही मौजूद कुछ उपाय रोज आजमाएं तो इस प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के।
क्यों होता है बॉडी ऑडर
ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क की रिसर्च के अनुसार शरीर से दुर्गंध आने के पीछे का कारण एक एंजाइम है, जिसे आर्मपिट (बांह के बगल) में पाई जाने वाली बैक्टीरिया तैयार करती है। ये लाखों सालों से इंसानों में मौजूद हैं। इसी एंजाइम के हिसाब से डियोड्रेंट तैयार किए जाते है।
बॉडी ऑडर के लिए घरेलू नुस्खे
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक व राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ सदस्य वैद्य अच्युत कुमार त्रिपाठी बताते हैं कि बॉडी ऑडर हमारे हाइजीन और खानपान डिपेंड करती है। इससे बचने के लिए कुछ ऐसे उपाय है जिनकी मदद से नेचुरल तरीके से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। पानी में इत्र, गुलाब जल, कपूर, चंदन, फिटकरी, पुदीने की पत्तियां, नीम, कपूर, संतरे के छिलके जैसे नेचुरल चीजों को मिलाने से बॉडी में ठंडक बनी रहती है और पसीना भी कम आता है।
इन बातों का रखें ध्यान
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.