ढलती उम्र में 'नो मेकअप लुक' आपको यंग लुक दे सकता है। मिनिमलिस्टिक मेकअप (कम से कम मेकअप), ब्लेंडिंग टेक्नीक और लाइट मेकअप शेड्स से 20 मिनट में आप कैसे मैच्योर चेहरे को जवां लुक दे सकती हैं बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट प्रबनीत बजाज।
ब्रॉन्जर और ब्लशर से उभारें फीचर्स
चेहरे को परफेक्ट शेप देने के लिए कंटूरिंग के बजाय ब्रॉन्जर और ब्लशर से फीचर्स उभारें। इससे सामने वाले का ध्यान आपकी उम्र पर नहीं तीखे नैन-नक्श पर जाएगा।
मैट मेकअप से छिपाएं चेहरे की कमियां
ग्लॉसी मेकअप की जगह मैट फिनिश वाले मेकअप प्रोडक्ट्स चुनें। मैट मेकअप चेहरे को बेहतरीन फिनिश देता है, जिससे नेचुरल और यंग लुक मिलता है। यह चेहरे की कमियों को छुपाता है। शिमरी मेकअप दिखने में अच्छा लगता है, लेकिन जब आप इसे चेहरे पर लगाती हैं तो स्किन पोर्स बड़े नजर आते हैं और फेस मैच्योर दिखता है।
फेस पाउडर से छुपाएं झुर्रियां
बहुत सारा फेस पाउडर लगाने से चेहरा पैची दिख सकता है। हल्के मेकअप के बाद फेस पाउडर से चेहरे को फिनिश दें। कंसीलर लगाने के बाद अंडर आई एरिया पर फेस पाउडर अप्लाई करें। इससे आंखों के नीचे की रेखाएं साफ नहीं नजर आएंगी और झुर्रियां कम दिखाई देंगी।
फाउंडेशन से पाएं यंग लुक
बहुत गोरा दिखने के लिए ढेर सारा या स्किन शेड से लाइट फाउंडेशन ना लगाएं। इससे चेहरे की बारीक रेखाएं और झुर्रियां साफ नजर आएंगी और उम्र ज्यादा दिखेगी। चेहरे को मॉइस्चराइज करें, फिर लाइट पिंक टोन का फाउंडेशन लगाएं। इससे आप अपनी उम्र से 10 साल छोटी नजर आएंगी।
लाइट टोन ब्लशर देगा यंग लुक
पिंक या पीच टोन का ब्लशर यूज करें। मेकअप ब्रश से क्रीम ब्लश के छोटे-छोटे स्ट्रोक्स चीक बोंस से ऊपर की तरफ अप्लाई करें। ये आपको नेचुरल और फ्रेश लुक देगा जिससे आप अपनी उम्र से कम दिखेंगी।
इस शेड से आंखें दिखेंगी बूढ़ी
लाइट शेड के आईलाइनर चुनें, ये आपको यंग और फ्रेश लुक देंगे। डार्क शेड के आईलाइनर आंखों के आसपास की रेखाओं और झुर्रियों को उभारेंगे और उम्र ज्यादा दिखेगी। ब्लैक के बजाय ब्राउन या ग्रे आईलाइनर लगाने से उम्र कम दिखेगी।
लाइट लिप कलर के साथ लगाएं ग्लॉस
लाइट शेड की लिपस्टिक यूज करें। लिपस्टिक शेड से मैच करते लिप लाइनर से होठों के बाहरी किनारे को आउटलाइन करें। आखिर में लिप ग्लॉस लगाएं। इससे आपको सॉफ्ट और यंग लुक मिलेगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.