पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ऐसे कई लोग हैं जो पर्यावरण की रक्षा के लिए अपनी ओर से प्रयास कर रहे हैं। ऐसा ही एक प्रयास 2018 बैच के भारतीय ट्रैफिक सर्विस ऑफिसर शशिकांत कोरावथ ने भी किया। अपनी शादी में मेहमानों को आमंत्रित करने के लिए शशिकांत ने ग्रीन वेडिंग कार्ड छपवाए। इन्हें सीड पेपर से बनाया गया है।
अगर इस कार्ड के टुकड़ों को जमीन में बो दिया जाए तो इससे तीन अलग-अलग तरह की वैरायटी वाले फूल और पौधे उगाए जा सकते हैं। इसी तरह इस कार्ड के लिफाफे से 3 तरह की सब्जियों वाले पौधे उगाए जा सकते हैं।
Top Bureaucrat @ShashiAchiever an Indian Railway Traffic Service (IRTS) Officer of 2018 batch Going Eco Friendly wedding cards for his marriage.@cpcybd Sri VC Sajjanar, IPS amazed by the initiative appreciated the thought process of the young bureaucrathttps://t.co/yDt21mkQJU pic.twitter.com/izDLHqWITM
— Cyberabad Police (@cyberabadpolice) November 22, 2020
सोशल मीडिया पर इस युवा ऑफिसर की क्रिएटिविटी को सराहा जा रहा है। शशिकांत के अनुसार, इंविटेशन कार्ड को देखने के बाद लोग फेंक देते हैं। इससे प्रदूषण बढ़ता है और पर्यावरण को नुकसान होता है। इसलिए हमें अपने प्रयास से पर्यावरण बचाना चाहिए। शादी से जिंदगी की नई शुरुआत होती है। यही वो वक्त है जब हम अच्छे कामों की शुरुआत भी कर सकते हैं। इस कपल का प्रयास है कि उनकी शादी में प्लास्टिक का इस्तेमाल बिल्कुल न किया जाए।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.