बारिश में दाल-अनाज में कीड़े लग गए हैं:मसाले हो जाते हैं खराब, महंगी साड़ी की जरी पड़ गई काली, इन छोटे-छोटे उपायों से बचा सकते हैं

एक वर्ष पहलेलेखक: भाग्य श्री सिंह
  • कॉपी लिंक

बारिश के मौसम में कई चीजें नमी के कारण खराब हो जाती हैं। इससे पहले कि बारिश शुरू हो जाए जानें इस मौसम में कैसे करें घर की देखभाल।

सिल्क की साड़ी ऐसे करें स्टोर

मानसून में सिल्क और जरी की साड़ियां खराब होने का डर रहता है। इन साड़ियों को ड्राई क्लीन कराकर कॉटन के कवर में रखें। पॉलीथिन में साड़ी स्टोर न करें। ये खराब हो सकती हैं।

अनाज को धूप दिखाएं

बरसात में दाल और अनाज में कीट लग जाते हैं। इससे बचने के लिए अनाज और दालों को धूप दिखाकर हवा बंद डिब्बे में स्टोर करें। सूखी नीम की पत्तियां या दवाइयां डिब्बे में डालें।

कालीन रोल करके घटाएं

बारिश के मौसम में कालीन नम होने के कारण इसमें कीटाणु पनप सकते हैं। ऐसे में इसे बारिश शुरू होने से पहले ही धूप दिखा दें। अगर धूप नहीं है तो हवा में ही डाल दें। इससे कालीन में पहले से जमा नमी निकल जाएगी। इसके बाद कालीन को लपेट कर ऊपर रख दें। फिर इसे बारिश के बाद ही इस्तेमाल करें।

नमी की वजह से कालीन खराब हो सकती है।
नमी की वजह से कालीन खराब हो सकती है।

मसाले करें ऐसे स्टोर

मानसून में हफ्ते में जितने मसाले की खपत होती है सिर्फ उतने ही मसालादानी में रखें। बाकी के मसाले एयरटाइट डिब्बे में बंद करके रखें।

बारिश के मौसम में नमी के कारण मसाले में जाले लग जाते हैं।
बारिश के मौसम में नमी के कारण मसाले में जाले लग जाते हैं।

लकड़ी के फर्नीचर की देखभाल

बारिश के बाद नमी की वजह से अक्सर सोफे, टेबल, दरवाजे या खिड़कियां फूल जाती हैं। कई बार उनमें फंगस भी लगने लगती है। इससे बचने के लिए कपड़े में नमक की पोटली बनाकर सोफे के साइड में खोंस (रख दें) दें। इस पोटली को 2 दिन बाद बदलें। मेज और दरवाजे को नया पेंट भी करा सकती हैं।