• Hindi News
  • Women
  • Lifestyle
  • Two American Twin Sisters Brittany And Briana Married Two Twin Boys 3 Years Ago, Now Buzzing At Home

सेलिब्रिटी बना ये कपल:अमेरिका की जुड़वां बहनों ब्रिटनी और ब्रियाना ने 3 साल पहले की थी जुड़वां भाईयों से शादी, अब इनके घर गूंजी किलकारी

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

तीन साल पहले अमेरिका की दो जुड़वां बहनों ब्रिटनी और ब्रियाना डीन ने दो जुड़वा भाईयों जोश और जेरेमी सेयर्स से शादी की थी। इन दोनों कपल की वेडिंग सेरेमनी ओहियो ट्विंसबर्ग के ट्विंस डेज फेस्टिवल में एक साथ ही हुई। जब से इनकी शादी हुई, वे सोशल मीडिया से लेकर अपने होमटाउन में सेलिब्रिटीज की तरह ट्रीट किए जाने लगे। टीएलसी डॉक्यूमेंट्री ट्विंसेन वेडिंग के दौरान इस कपल ने बताया - ''हम जुड़वां बच्चे चाहते हैं। हमारी यही ख्वाहिश है कि हमारे बच्चों का जन्म भी एक ही दिन हो। हम अपने बच्चों को एक साथ बड़े होते हुए देखना चाहते हैं''।

ब्रिटनी और जोश के घर हाल ही बेटे का जन्म हुआ है। इसकी जानकारी जेट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दी। उसने लिखा - मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि ब्रिटनी एक बेटे की मां बनी है। उन्होंने ये भी बताया कि ब्रियाना भी जल्दी खुशखबरी देंगी। इस दोनों कपल को यकीन है कि उनके बच्चों को चार लोगों का प्यार मिलेगा। दोनों बहनों और उनके पति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 14 अगस्त 2020 को प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी। उन्होंने ये भी बताया कि उनके रिश्तों में एक रेखा है और वे अपने पार्टनर को कभी स्वैप नहीं करते हैं।