पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
यूं तो सभी को लंबे समय तक घर में रहने का मौका नहीं मिलता, लेकिन कोरोना काल में कई बंदिशों का पालन करते हुए लोग ज्यादातर वक्त घर में बिता रहे हैं।
यह एक ऐसा समय है जिसका उपयोग कुछ लोग अपनी प्रतिभा दिखाने में कर रहे हैं। उनकी इस प्रतिभा को दुनिया भर में सराहना मिल रही है।
अपने समय का सही यूज करके तारीफ पाने वालों में पेरिस की दो युवतियां भी शामिल हैं। ओर्लेन डेडे और उषा जेई ने घर में रहते हुए हिप-हॉप और भरतनाट्यम का फ्यूजन पेश किया है, यानी दो नृत्यों को मिलाकर नए तरीके से डांस का वीडियो शेयर किया है जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
View this post on InstagramCheck my last post to watch #HybridBharatham EPISODE 3 🍯
A post shared by Usha Jey (@usha_jey) on Aug 1, 2020 at 9:06am PDT
हाईब्रिड भरतनाट्यम नाम दिया
अपने परफार्मेंस से लोगों का दिल जीत रही उषा और अर्लेन की जोड़ी ने इसे ‘हाईब्रिड भरतनाट्यम’ नाम दिया है। इन दोनों ने हिप-हॉप शैली में जैक हार्लो के ‘व्हाट्स पोपिन’ में शास्त्रीय स्टेप्स को मिलाते हुए डांस परफार्म किया है।
उषा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है कि यह उनका तरीका है, जिसमें वे दो स्टाइल, जिन्हें वे बेहद पसंद करती हैं, उन्हें मिक्स कर रही हैं।
कल्चर ही उनकी ताकत
इसे कोरियोग्राफ करने वाली उषा ने बताया हिप-हॉप उनका पहला प्यार है। जब वे 8-9 वर्ष की थीं, तभी से हिप-हॉप कर रही हैं। वहीं, भरतनाट्यम इन्होंने 20 वर्ष की उम्र में सीखना शुरू किया।
वे तमिल कल्चर से हैं और यही कल्चर उनकी ताकत है। वे भरतनाट्यम की एक्सपर्ट नहीं हैं, लेकिन एक दिन जरूर बन जाएंगी।
एक डांस संस्था की मेंबर हैं
उषा एक इंटरनेशनल डांस संस्था की मेंबर हैं। इंडियन डांस सीखना उसके लिए एक चैलेंज था। लोग नोटिस करें इसलिए दोनों लड़कियों ने पीली साड़ी और काला ब्लाउज पहना।
इन दाेनों ने चोटी में सफेद फूल लगाकर डांस किया। इस वीडियो को कुछ ही घंटों में 27 हजार व्यूज और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं।
पॉजिटिव- कहीं इन्वेस्टमेंट करने के लिए समय उत्तम है, लेकिन किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन अवश्य लें। धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में भी आपका विशेष योगदान रहेगा। किसी नजदीकी संबंधी द्वारा शुभ ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.