शादियों के सीजन में अगर आप पारंपरिक कपड़ों में भी अलग दिखना चाहती हैं, तो ट्राई करें लॉन्ग जैकेट। ये न सिर्फ आपकी साड़ी, लहंगा, स्कर्ट को अलग लुक देगा, बल्कि ठंड से भी बचाएगा। दिल्ली की जानी-मानी फैशन डिजाइनर शिल्पी अहूजा बता रही हैं लॉन्ग जैकेट पहनने के ऐसे स्मार्ट आइडियाज, जो आपके देसी लुक को पार्टी की रौनक बना देंगे।
शिल्पी बताती हैं कि वो लोगों के कम्फर्ट के हिसाब से कपड़े डिजाइन करती हैं। वेडिंग सीजन में ज्यादातर महिलाएं हैवी आउटफिट्स और लाउड मेकअप पसंद करती हैं, लेकिन कई महिलाएं ऐसी भी हैं जो फंक्शन में सबसे अलग और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं। ऐसी महिलाओं की पसंद को ध्यान रखते हुए वेडिंग सीजन के लिए उन्होंने ऐसे जैकेट्स डिजाइन किए हैं, जो न सिर्फ स्टाइलिश दिखते हैं, बल्कि बाद की पार्टीज और खास मौकों पर भी इनका इस्तेमाल किया जा सकता है।
टिप्स जिनसे आप बनेंगी शादी की स्टार
जंपसूट जैकेट - अगर आपकी बॉडी हैवी है और आप जंपसूट पहनने की सोच रही हैं, तो ब्लैक कलर चुनें। जंपसूट के ऊपर जैकेट पहनकर बॉडी फैट को आसानी से छुपाया जा सकता है।
लहंगा जैकेट - अगर आप वेल्वेट का सिंपल प्लेन लहंगा पहन रही हैं, तो इसे हैवी एम्ब्रॉइडरी वाले जैकेट के साथ कैरी करें। वेल्वेट आपकी बॉडी को गर्म रखेगा, साथ ही हैवी जैकेट आपके शादी वाले लुक को परफेक्ट बनाने में मदद करेगा।
पलाजो जैकेट - प्लेन पलाजो और क्रॉप टॉप के साथ भी आप जैकेट पहन सकती हैं। इस ड्रेस के लिए मल्टीकलर्ड जैकेट का चुनाव करें। अगर ये सैटिन कपड़े का हो, तो इसका ग्लॉसी लुक आपको पार्टी की रौनक बनाएगा।
साड़ी जैकेट - अगर आप साड़ी पहन रही हैं तो परेशान न हों, उसके लिए भी आप जैकेट वाला लुक ट्राई कर सकती हैं। ऐसा करके आप भीड़ से अलग नजर आएंगी। इसके लिए आप शॉर्ट लेंथ जैकेट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा चाहें तो बॉर्डर एम्ब्रॉइडरी वाला लॉन्ग वेल्वेट जैकेट भी ट्राई कर सकती हैं।
मैक्सी जैकेट - जिन महिलाओं की बॉडी भरी हुई है, उन्हें भी जैकेट खास मौकों पर स्लिम दिखने में मदद करता है। सिंपल प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस के साथ आप मिरर वर्क और कलमकारी जैकेट पहन सकती हैं। ऐसे जैकेट आप बाद में भी किसी प्लेन ड्रेस के साथ पहन सकती हैं।
अनारकली जैकेट - अनारकली सूट को एक नए अंदाज के साथ पहनने की चाहत रखती हैं, तब भी आप लॉन्ग जैकेट का रुख कर सकती हैं। इसके लिए अगर आप अनारकली के कलर से मैच करता सिल्क का हैवी वर्क वाला लॉन्ग जैकेट ट्राई करेंगी, तो आपको न्यू लुक मिलेगा, जो वेडिंग रिसेप्शन के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
शिल्पी कहती हैं कि जैकेट अगर सही तरह से चुना जाए, तो आप इसे किसी भी ड्रेस के साथ अदल-बदलकर ट्राई कर सकती हैं। बशर्ते जैकेट और बाकी के कपड़ों को मौसम, कलर और दिन या रात की पार्टी के हिसाब से चुना जाए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.