दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 279 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट डायरेक्टर, ट्रांसलेटर, प्लानिंग असिस्टेंट के पद भरे जाने हैं। इसके लिए विस्तृत नोटिफिकेशन 11 जून को जारी किया जाएगा। 11 जून से ही योग्य उम्मीदवार डीडीए की ऑफिशियल वेबसाइट https://dda.org.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
दिल्ली विकास प्राधिकारण यानी डीडीए के 279 पदों में सबसे ज्यादा 255 पद जूनियर इंजीनियर के हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें :
योग्यता और आयु सीमा
सभी पदों के लिए आवेदन योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है। कुछ पदों के लिए 18 से 27 वर्ष की आयु के बीच के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट भी मिलेगी। आवेदन योग्यता के लिए अभ्यर्थियों को विस्तृत भर्ती नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा।
40 हजार तक होगी सैलरी
जूनियर इंजीनियर्स (JE) को लेवल-6 के अनुसार सैलरी मिलती है। इनकी भर्ती ग्रुप - बी (गैर राजपत्रित) में होती है। इनका ग्रेड पे 4200 रुपये होता है। जबकि पे बैंड 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक होता है। जूनियर इंजीनियर्स को इस पे बैंड के अलावा डीए, एचआरए व अन्य भत्तों का लाभ भी मिलता है। सातवें वेतन आयोग में जूनियर इंजीनियर्स को नौकरी ज्वाइन करते ही कम से कम 40 हजार रुपये से ज्यादा सैलरी (In Hand) हर महीने मिलती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.