भारतीय स्टैट बैंक में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका आया है। एसबीआई ने वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस, आईटी, डाटाबेस, डाटा साइंस आदि में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (Specialist Cadre Officer) के कुल 714 पदों पर भर्ती के लिए तीन अलग-अलग भर्ती विज्ञापन जारी किए हैं।
इन भर्तियों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन तीनों भर्तियों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 20 सितंबर 2022 है।
इन पदों पर होनी है भर्ती
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा निकाली गई भर्ती वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस के लिए हैं। इनमें रिलेशनशिप मैनेजर, सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर, कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव, इन्वेस्टमेंट ऑफिसर सहित कुल 714 भर्तियां होनी हैं।
लाखों में रहेगी सैलरी
आपको बता दें कि ये भर्तियां संविदा के आधार पर की जानी है। इन पदों पर भर्ती किए गए अभ्यर्थियों को आकर्षक सैलरी दी जाएगी। इन पदों के लिए 2.5 लाख से 35 लाख रुपये तक का वार्षिक वेतन निर्धारित है।
आईटी डिपार्टमेंट में हो रहीं 25 पदों पर भर्तियां
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आईटी डिपार्टमेंट से जुड़ी 25 पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें डॉट नेट डेवेलपर, जावा डेवेलपर, एआइ/एमएल डेवेलपर, विंडोज ऐडमिनिस्ट्रर, लाइनक्स ऐडमिनिस्ट्रर, डाटाबेस ऐडमिनिस्ट्रर, अप्लीकेशन सर्वर ऐडमिनिस्ट्रर, ऑटोमेशन टेस्ट इंजीनियर के तौर पर प्रबंधकीय पदों पर भर्ती की जानी है। आवेदन के लिए योग्यता, सेलेक्शन प्रक्रिया और अन्य डिटेल नोटिफिकेशन में देखें।
आयु सीमा
SBI देश का सबसे बड़ा बैंक
आवेदन शुल्क
1. SBI ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click Here
2. SBI ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click Here
3. SBI ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click Here
सीनियर रेजिडेंट और ट्यूटर की 1511 वैकेंसी, मेरिट से होगा सिलेक्शन
बिहार के हेल्थ डिपार्टमेंट में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECE) की ओर से सीनियर रेजिडेंट और ट्यूटर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है। इस वैकेसी के माध्यम से कुल 1511 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
बता दें कि इन वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 सितंबर 2022 को बंद होने वाली थी, लेकिन बोर्ड ने आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ाते हुए 8 सितंबर कर दी है। योग्य कैंडिडेट BCECE Bihar की वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि बिहार के स्वास्थ्य विभाग में इन भर्तियों के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस 19 अगस्त को शुरू हुई थी। हेल्थ के इन 1500 से ज्यादा पदों पर सिलेक्शन मेरिट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा। जहां तक योग्यता की बात है तो कैंडिडेट के पास मान्यताप्राप्त मेडिकल कॉलेज से पीजी डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। आवेदन शुल्क के तौर पर सभी श्रेणी के कैंडिडेट को 2250 रुपए भुगतान करने होंगे। पुरुष कैंडिडेट की आयु 37 साल और महिला कैंडिडेट की आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click Here
बढ़ी हुई तारीख का नोटिफिकेशन देखने के लिए Click Here
SAIL में 733 पोस्ट, जल्द करें अप्लाई, 30 सितंबर आखिरी तारीख
देश की नवरत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) ने बंपर पदों पर भर्तियां शुरू की हैं। 700 से ज्यादा पदों पर नियुक्तियों के लिए दो नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं।
इनमें से एक के तहत एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव की 333 पोस्ट को भरा जाना हैं तो दूसरे नोटिफिकेशन के तहत 400 पदों पर अप्रेंटिस का मौका दिया जा रहा है। दोनों तरह के पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर, 2022 है।
इच्छुक और योग्य युवा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट https://sailcareers.com/secure?app_id=UElZMDAwMDAwMQ== पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
1. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click Here
2. अप्रेंटिस से जुड़े ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click Here
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.