• Hindi News
  • Women
  • 5 To 9 Thousand Rupees Stipend Will Be Available Every Month For Apprenticeship In Mini Ratna Company

8वीं से ग्रेजुएट तक के लिए बड़ा मौका, 400 पोस्ट:मिनी रत्न कंपनी में अप्रेंटिस करने पर हर महीने मिलेगा 9 हजार तक स्टाइपेंड

मुंबई8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कर चुके युवाओं के पास अप्रेंटिस करने का बेहतरीन मौका आया है। भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड (आरसीएफएल) ने कुल 396 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। योग्य कैंडिडेट RCFL की ऑफिशियल वेबसाइट www.rcfltd.com/ पर जाकर 14 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं।

बता दें कि राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड (RCFL) केंद्र सरकार का उपक्रम है।

कैंडिडेट को योग्यता के अनुसार अप्रेंटिस करने के बाद हर महीने निर्धारित स्टाइपेंड मिलेगा।
कैंडिडेट को योग्यता के अनुसार अप्रेंटिस करने के बाद हर महीने निर्धारित स्टाइपेंड मिलेगा।

अप्रेंटिस से जुड़ी वैकेंसी की डिटेल

आरसीएफएल ने लेखा कार्यकारी, सचिव के सहायक, रसायन/सिविल/कंप्यूटर/इलेक्ट्रिकल/परिचारक ऑपरेटर, बॉयलर ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, हॉर्टिकल्चरिस्ट सहित ट्रेड तकनीशियन और स्नातक अप्रेंटिस एवं अन्य पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है।

स्नातक अप्रेंटिस

  • एकाउंट्स एग्जीक्यूटिव-51
  • सचिवीय सहायक -69
  • भर्ती कार्यकारी (एचआर) -30

तकनीशियन अप्रेंटिस

  • रासायनिक-30
  • सिविल-06
  • कंप्यूटर-06
  • विद्युत -20
  • इंस्ट्रुमेंटेशन -20
  • यांत्रिक -28

ट्रेड अप्रेंटिस

  • अटेंडेंट ऑपरेटर-85
  • बॉयलर अटेंडेंट-03
  • इलेक्ट्रीशियन-04
  • बागवानी सहायक -06
  • इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक-03
  • प्रयोगशाला सहायक -13
  • मशीनिस्ट-06
  • रखरखाव मैकेनिक -10
  • वेल्डर-01
  • हाउसकीपर हॉस्पिटल-01
  • मेडिकल लैब तकनीशियन -01
  • चिकित्सा प्रयोगशाला-03

जरूरी योग्यता के बारे में जानें

  • एकाउंट्स एक्जीक्यूटिव- बी.कॉम, बीबीए/अर्थशास्त्र के साथ स्नातक
  • सचिवीय सहायक-कोई भी स्नातक, बुनियादी अंग्रेजी ज्ञान
  • भर्ती कार्यकारी (एचआर): कोई भी स्नातक, बुनियादी अंग्रेजी ज्ञान
  • तकनीशियन अप्रेंटिस (केमिकल/सिविल/कंप्यूटर/इलेक्ट्रिकल)- केमिकल/सिविल/कंप्यूटर/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए Click Here
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए Click Here
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click Here