नमस्कार,
दिन भर की भागदौड़ के बीच कई खबरें ऐसी होती हैं जो हमारे चेहरे पर स्माइल लाती हैं। हमारे आसपास की ये खबरें हमें खुद से जुड़ी महसूस होती हैं तो कई बार जिंदगी में आगे बढ़ने का रास्ता भी दिखाती हैं। ऐसी ही कुछ खास खबरें जो आपको हिम्मत की डोज देंगी। आप इन्हें पढ़ें और शेयर भी करें।
1. महिला तीरन्दाजों का कमाल, वर्ल्ड कप में तुर्की को हराया, गोल्ड के करीब पहुंची
पेरिस में चल रहे वर्ल्ड कप स्टेज 3 में भारतीय महिला रिकर्व तीरंदांज़ी टीम ने कड़े मुकाबले में तुर्की को हराया है। जिसके बाद भारतीय महिलाएं गोल्ड से बस एक कदम दूर हैं। गोल्ड मेडल के लिए भारत का मुकाबला ताइवान से होगा। इस मैच में भारत की ओर से दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और सिमरनजीत कौर ने शानदार प्रदर्शन किया।
2. सैमसंग का ये रोबोट धोएगा कपड़े, बर्तन भी साफ करेगा, जिंदगी होगी आसान
सैमसंग ऐसा रोबोट बना रहा है जो घरेलू कामों में मदद करेगा। यह रोबोट घर में कपड़े धोने से लेकर, बर्तन धोने और साफ-सफाई जैसे काम भी करेगा। इस रोबोट को सैमसंग ने CES 2021 में पेश किया था। जल्द ही इसके बाजार में आने की उम्मीद है। इसे Bot Handy नाम दिया गया है।
3. स्टूडेंट को बचाने गहरे पूल में कूदी महिला कोच, लाइफ गार्ड खड़े रह गए थे
बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एक्वेटिक्स चैंपियनशिप में एक महिला कोच की दिलेरी का वीडियो सामने आया है। यहां चल रहे तैराकी मुकाबले के दौरान 25 साल की एक अमेरिकी तैराक बेहोश होकर डूबने लगी। पूल काफी गहरा था। ऐसे में तैराक की महिला कोच ने तुरंत पूल में कूद कर उसको बाहर निकाल लिया। इस दौरान वहां मौजूद लाइफ गार्ड्स तमाशा देखते रहे।
4. एक साथ 4 नौकरियों से पैसे जुटाकर किया सेक्स चेंज, अब अपनी जिंदगी जीती है माही गुप्ता
अपनी असल पहचान के लिए बिहार की रहने वाली माही गुप्ता ने संघर्ष की मिसाल पेश की है। एक लड़के के रूप में जन्मी माही ने हमेशा खुद को लड़की माना। वो अपना सेक्स चेंज करवा कर लड़की बनना चाहती थीं। लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं थे। ऐसे में उन्होंने एक साथ 4-4 नौकरियां कर पैसे जुटाए और अपना ऑपरेशन कराया। प्राइड मंथ के मौके पर नोएडा मेट्रो ने उन्हें टिकट कलेक्टर का काम दिया है। आज माही एक सफल मॉडल और ब्यूटी पेजेंट विजेता भी हैं।
5. पति गौतम अडानी के दान से पत्नी खुश, 60वें जन्मदिन पर किया 60 हजार करोड़ का दान
एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी ने अपनी 60वें जन्मदिन पर 60 हजार करोड़ रुपए दान करने का एलान किया। इसका इस्तेमाल हेल्थ केयर, एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट के लिए होगा। यह भारतीय कॉर्पोरेट इतिहास में एक फाउंडेशन के लिए किए गए सबसे बड़े दान में से एक है। अडाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन और गौतम अडाणी की पत्नी प्रीती अडाणी ने इस दरियादिली के लिए अपने पति की तारीफ की है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.