• Hindi News
  • Women
  • Amazing Of Doctors, Will Be Able To Play Tennis Soon, Will Be Able To Go To School In 1 Month

लड़की की रीढ़ को रस्सी लगाकर सीधी कर दी:डॉक्टरों का कमाल, जल्द खेल पाएंगी टेनिस, 1 महीने में जा पाएगी स्कूल

दुबई9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

दुबई के एक अस्पताल में जॉर्डन की एक लड़की के रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन किया गया। इस सर्जरी को लेकर को लेकर काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, उसकी रीढ़ की हड्डी टेढ़ी हो गयी थी। डॉक्टरों ने उसके स्पाइन को रस्सी से बनाया। अभी लड़की बिल्कुल ठीक हो गयी है।

सर्जरी के अगले दिन से चल रही लड़की
दुबई की उस लड़की का नाम सलमा नसेर नवसेह है। उसका ऑपरेशन दुबई के बुर्जील हॉस्पिटल में हुआ। सलमा की रीढ़ की हड्डी को रस्सी की मदद से ठीक किया गया है । ऑपरेशन के बाद वह रिकवर हो रही है।

सर्जरी के अगले दिन से ही चलने लगी थी लड़की।
सर्जरी के अगले दिन से ही चलने लगी थी लड़की।

रस्सी की मदद से रीढ़ को सपोर्ट
13 साल की सलमा की वर्टेब्रल बॉडी टेदरिंग की सर्जरी हुई है। इस तरह की सर्जरी में रस्सी की मदद से रीढ़ को सपोर्ट दिया जाता है और उसे फिर नट से कस दिया जाता है। इस तरह की सर्जरी फिलहाल अमेरिका, फ्रांस , जर्मनी और सऊदी में फेमस हैं। नॉर्थ अमेरिका में सबसे पहले इस तरह की सर्जरी की गयी थी।

अपने परिवार के साथ सलमा।
अपने परिवार के साथ सलमा।

जल्दी ही खेल पाएंगी टेनिस
अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि वह जल्दी ही पहले की तरह टेनिस खेल पाएंगी। उनके घर वालों का कहना है कि अप्रैल 2022 में उन लोगों को देखने से लगा कि उनकी बेटी के शरीर का एक हिस्सा एक तरफ झुक रहा है।

इस तरह के केस में ज्यादातर सर्जरी की जरूरत नहीं होती। लेकिन इसके कारण हार्ट और फेफड़े में समस्या होने लगती है। इस तरह की सर्जरी को 2019 में मंजूरी दी गई थी।
इस तरह के केस में ज्यादातर सर्जरी की जरूरत नहीं होती। लेकिन इसके कारण हार्ट और फेफड़े में समस्या होने लगती है। इस तरह की सर्जरी को 2019 में मंजूरी दी गई थी।

डॉक्टरों को दिखाने पर उनका कहना था कि उनकी बेटी को स्कोलियोसिस है। यह समस्या बच्चे को बचपन से ही दिखने लगती है। लेकिन 10 से 15 साल की उम्र में साफ तौर पर नजर आने लगता है।