क्या आपने ऐसा कभी सुना है कि कोई अपने मनचाहे हेयरकट के लिए 10 हजार किलोमीटर का सफर तय करके दूसरे देश गया हो? और हेयर ट्रीटमेंट पर 17 लाख फूंक दिए हों? एक अमेरिकी लड़की ने ऐसा पागलपन किया है। ब्रायन एलिस नाम की लड़की ने अपने मनचाहे हेयरकट के लिए अमेरिका से ट्रैवल करके तुर्की गई। लाखों खर्च करके हेयर कट लिया। फिर वापस अपने देश आती है। और कहती है कि सबकुछ बहुत सस्ते में निपट गया।
हेयरकट के लिए सैलून ने मांगा 3 लाख
ब्रायन एलिस बताती हैं कि उन्होंने अमेरिका के एक सैलून को अपनी पंसदीदा हेयर कट के लिए फोटो दिखाई, जिसके बाद सैलून वाले ने उन्हें 4 हजार डॉलर यानी एक हेयरकट के लिए 3.12 लाख रुपए बताए। सैलून वालों ने मंहगाई की वजह से प्राइस बढ़ा दिया है। ब्रायन उस सैलून की नियमित कस्टमर हैं। प्राइस जानने के बाद ब्रायन ने दूसरे देश जाने की सोची।
हेयरकट के लिए चली गई 10 हजार किलोमीटर दूर
ब्रायन ने तुर्की जाने का फैसला किया। अमेरिका से तुर्की की दूरी 10 हजार किलोमीटर है। वहां जाकर ब्रायन ने अपने मनचाहा हेयरकट कराया और फिर अपने ट्रांसफॉर्मेंशन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। वो लिखती हैं- 'जब आपसे अमेरिका में आपके मनचाहे हेयरकट के लिए 4 हजार डॉलर मांगा जाए, तो आप तुर्की के लिए उड़ान भरते हैं। और फिर अपने सपनों को पूरा करते हैं'।
3 लाख के बदले खर्च किए 17 लाख
ब्रायन कहती हैं- 'मैंने अपने पसंदीदा 'हेयर इंस्पिरेशन पिक्चर' पर एक नज़र डाली, जिसे मैंने इंस्टाग्राम पर सेव किया था। मैंने देखा कि इसे करने वाला स्टाइलिस्ट तुर्की में रहता है। तो मैंने सोचा कि अगर मैं वहां गई तो मेरा फेवरेट स्टाइलिस्ट मुझे मेरा मनचाहा लुक देगा। तुर्की में मेरे हेयर ट्रीटमेंट में 8 घंटे लगे। इस दौरान उन्होंने मेरे बालों में ब्लोंडिंग, टोनिंग और अच्छी क्वालिटी का 24 हेयर एक्सटेंशन लगाया। इन सबके लिए मुझे 450 डॉलर यानी कि 35 हजार ही देने पड़े। मैंने उन्हें टिप भी दी।' अमेरिका से तुर्की की फ्लाइट, दो हफ्ते तक तुर्की में रुकने और हेयर ट्रीटमेंट पर ब्रायन के 2,2000 डॉलर खर्च हुए। भारतीय रुपए में इसकी कीमत आंके तो 17.16 लाख रुपए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.