रेलवे में 10वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकली हैं। योग्य उम्मीदवार आज से इन पदों पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे (NFR), रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने कटिहार (KIR) और टीडीएच वर्कशॉप, अलीपुरद्वार (APDJ), रंगिया (RNY) जैसी वर्कशॉप एवं यूनिट्स में अप्रैंटिस के कुल 5636 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इच्छुक और एलिजीबल कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
एप्लिकेशन फीस
भारतीय रेलवे एनएफआर अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। उम्मीदवार ऑनलाइन भुगतान विधियों जैसे डेबिट कार्ड, यूपीआई, आदि के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। महिलाओं को इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। इसके अलावा एसटी/एससी उम्मीदवारों को भी एप्लिकेशन फीस में छूट दी गई है।
जरूरी योग्यता
उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10 वीं कक्षा पास या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) होना चाहिए।
उम्मीदवारों के पास नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग या नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग / स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी प्रोविजनल सर्टिफिकेट द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (आईटीआई) भी होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवार जो भारतीय रेलवे एनएफआर भर्ती 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
योग्य कैंडिडेट का सिलेक्शन 10वीं की परीक्षा एवं निर्धारित ट्रेड में हासिल किए अंकों के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक वर्कशॉप और यूनिट में मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click Here
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए Click Here
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.