अमेरिका में रूस की जासूस कही जा रही एलेना ब्रेनसन के खिलाफ सुनवाई तेज हो गई है। यह सब रूस और यूक्रेन की लड़ाई के दौरान हो रहा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि तीन देशों के बीच खींचतान का असर एलेना ब्रेनसन पर पड़ रहा है। हालांकि, ऐलेना इस बात से इनकार करती रही हैं कि उन्होंने रूस के लिए कोई जासूसी की है।
मंगलवार को फेडरल प्रॉसिक्यूटर ने उन पर रूस के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया है। एलेना पर वीजा फ्रॉड और एफबीआई को झूठे स्टेटमेंट देने का भी आरोप है। प्रॉसिक्यूटर की तरफ से यह भी कहा गया है कि एलेना साल 2020 में जांच के बीच ही रूस भाग गई थीं।
अमेरिका में लगे आरोपों के अनुसार एलेना 2011 से रूस के एजेंट के तौर पर काम कर रही हैं। इस तरह के चार्जेज एलेना पर ऐसे समय में और ज्यादा पुख्ता ढंग से उठाए जा रहे हैं, जब रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है और इस समय अमेरिका हर तरफ से रूस को दंडित करने के लिए मोर्चा खोल रखा है।
एफबीआई से झूठ बोला
प्रॉसिक्यूटर ने कहा कि सितंबर 2020 में एफबीआई ने एलेना से सवाल-जवाब किए थे। तब उन्होंने झूठ कहा था कि मैंने कभी भी रूसी अधिकारियों की तरफ से अमेरिकी बिजनेस लीडर, राजनेता और रूसी सरकार के अधिकारियों के बीच बैठक कराने के लिए नहीं कहा।
साल 2020 में एफबीआई ने ब्रेनसन के ऑर्गनाइजेशन के आफिस की तलाशी ली और उसके ठीक एक माह बाद ब्रेनसन रूस के लिए रवाना हो गईं। ब्रेनसन पर आरोप है कि इसके बाद उन्होंने रूस के सरकारी मीडिया रशिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं बहुत डर गई थी। इसलिए मैं रूस चली आई।'
एलेना ब्रेनसन कौन है?
आपको बता दें कि एलेना 61 वर्षीय रशियन-अमेरिकन मूल की महिला हैं जिन्होंने न्यूयॉर्क में रशियन सेंटर खोला और 'आई लव रशिया' कैंपेन चलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब उन पर रूसी सरकार का एजेंट होने का आरोप लगा है।
एलेना पर कई गंभीर आरोप लगे
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.