• Hindi News
  • Women
  • Elena Accused Of Espionage case Also Started, 'I Love Russia' Campaign Was Run In New York

लेडी जासूस के जरिए रूस से बदला ले रहा अमेरिका:एलेना पर जासूसी का आरोप-केस भी शुरू, न्यूयॉर्क में चलाया था 'आई लव रशिया' कैंपेन

नई दिल्लीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
फेडरल प्रोसिक्यूटर ने एलेना ब्रेनसन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पिछले एक दशक से ज्यादा समय तक अमेरिका में रूसी गुप्तचर के तौर पर काम किया - Dainik Bhaskar
फेडरल प्रोसिक्यूटर ने एलेना ब्रेनसन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पिछले एक दशक से ज्यादा समय तक अमेरिका में रूसी गुप्तचर के तौर पर काम किया

अमेरिका में रूस की जासूस कही जा रही एलेना ब्रेनसन के खिलाफ सुनवाई तेज हो गई है। यह सब रूस और यूक्रेन की लड़ाई के दौरान हो रहा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि तीन देशों के बीच खींचतान का असर एलेना ब्रेनसन पर पड़ रहा है। हालांकि, ऐलेना इस बात से इनकार करती रही हैं कि उन्होंने रूस के लिए कोई जासूसी की है।

मंगलवार को फेडरल प्रॉसिक्यूटर ने उन पर रूस के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया है। एलेना पर वीजा फ्रॉड और एफबीआई को झूठे स्टेटमेंट देने का भी आरोप है। प्रॉसिक्यूटर की तरफ से यह भी कहा गया है कि एलेना साल 2020 में जांच के बीच ही रूस भाग गई थीं।

अमेरिका में लगे आरोपों के अनुसार एलेना 2011 से रूस के एजेंट के तौर पर काम कर रही हैं। इस तरह के चार्जेज एलेना पर ऐसे समय में और ज्यादा पुख्ता ढंग से उठाए जा रहे हैं, जब रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है और इस समय अमेरिका हर तरफ से रूस को दंडित करने के लिए मोर्चा खोल रखा है।

एफबीआई से झूठ बोला
प्रॉसिक्यूटर ने कहा कि सितंबर 2020 में एफबीआई ने एलेना से सवाल-जवाब किए थे। तब उन्होंने झूठ कहा था कि मैंने कभी भी रूसी अधिकारियों की तरफ से अमेरिकी बिजनेस लीडर, राजनेता और रूसी सरकार के अधिकारियों के बीच बैठक कराने के लिए नहीं कहा।

साल 2020 में एफबीआई ने ब्रेनसन के ऑर्गनाइजेशन के आफिस की तलाशी ली और उसके ठीक एक माह बाद ब्रेनसन रूस के लिए रवाना हो गईं। ब्रेनसन पर आरोप है कि इसके बाद उन्होंने रूस के सरकारी मीडिया रशिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं बहुत डर गई थी। इसलिए मैं रूस चली आई।'

एलेना ब्रेनसन कौन है?
आपको बता दें कि एलेना 61 वर्षीय रशियन-अमेरिकन मूल की महिला हैं जिन्होंने न्यूयॉर्क में रशियन सेंटर खोला और 'आई लव रशिया' कैंपेन चलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब उन पर रूसी सरकार का एजेंट होने का आरोप लगा है।

एलेना पर कई गंभीर आरोप लगे

  • अमेरिकी सरकारी वकील का कहना है कि ब्रेनसन ने 2016 में रूस के एक मंत्री को कई ई-मेल किए थे। इसमें ब्रेनसन से डोनाल्ड ट्रंप या उनकी बेटी के साथ रूसी मंत्री की मुलाकात की डिमांड की जा रही थी। ट्रंप तब राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे।
  • एलेना पर यह भी आरोप है कि उनके संगठन को रूस की सरकार की ओर से हजारों डॉलर की मदद मिली थी।
  • उन पर रूस की सरकार से निर्देश लेकर मीटिंग करने लोगों को मेसेज भेजने के भी आरोप हैं।
  • एलेना पर एक आरोप यह भी है कि उन्होंने अमेरिका के न्यूयॉर्क में प्रोपैगेंडा कैंपेन चलाया।
  • उन पर रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन और रूस के एक ताकतवर मंत्री से मुलाकात करने का भी आरोप है।