आज के जमाने में एक ऐसा भी व्यक्ति है जो अपने घर में आठ बीवियों के साथ रहता है और सभी को खुश रखने के लिए नए-नए तरीके अपनाता है।
आर्थर ओ उसरो ब्राजील में एक मशहूर मॉडल है और सांकेतिक तौर पर 8 लड़कियों से शादी करने के लिए जाने जाते हैं। उसरो ने हाल ही में कहा कि मैं खास मौके पर जब अपनी बीवियों को गिफ्ट देता हूं तो इसका पूरा ख्याल रखता हूं कि वह सभी के लिए एक जैसा हो।
ब्राजीलियन वैलनटाइन डे के मौके पद दिए 8.5 लाख रुपए के गिफ्ट
ब्राजीलियन वैलनटाइन डे के मौके पर मैंने 8.5 लाख रुपए अपनी बीवियों पर खर्च किए। बता दें कि ब्राजीलियन वैलनटाइन डे का आयोजन 12 जून को हर साल किया जाता है।
ब्राजील के मीडिया में आर्थर ओ उसरो तब सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने नौवीं शादी 'फ्री लव' मनाने के लिए की। हाल ही में उसरो ने एक पत्नी से तलाक ले लिया है।
संबंधों को बेहतर बनाए रखने की कोशिश
अपने संबंधों पर बात करते हुए आर्थर ओ उसरो ने कहा, मैं इन सबसे अभी सीख रहा हूं। मगर मैं बेहतर करने की कोशिश करता हूं।
क्योंकि मेरी एक से ज्यादा पत्नियां हैं इसलिए मुझे उन सबके लिए और ज्यादा बेहतर करने की जरूरत होती है। मैं कमाई करता हूं और इसलिए उनके लिए बेहतर से बेहतर करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ता हूं।
सोशल मीडिया यूजर रखते हैं नजर
एक मशहूर मॉडल होने के नाते उसरो की निजी जिंदगी पर तमाम लोगों की नजर रहती है। खासकर, सोशल मीडिया यूजर इस मामले में कुछ ज्यादा ही ध्यान देते हैं।
ऐसे में आर्थर उसरो की पहली बीवी लुआना अपने संबंधों के बारे में बताते हुए कहती हैं, "मैंने कभी इस बात की कल्पना भी नहीं की थी कि हम इतनी जगहों पर खबरों में होंगे। हमने बस अपने दिल की सुनी और बाकी सबकुछ आपके सामने है। हमारे लिए यह सब पागलपन कहा जा सकता है। पर बहुत से लोग हमारे बारे में यह जानना चाहते हैं कि आखिर ये कैसे रहते हैं और इनकी रुटीन लाइफ कैसी है।"
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.