12 साल की उम्र में अपने मम्मी-पापा की दुकान का काम देखने वाली 30 वर्षीय हरप्रीत कौर ने कुछ दिन पहले ही ब्रिटेन के लोकप्रिय टेलीविजन शो 'द अप्रेंटिस' में अपनी छाप छोड़ी है। भारतीय मूल की उद्यमी हरप्रीत उत्तरी इंग्लैंड में डेजर्ट पार्लर चलाती हैं। उन्होंने इस शो में 16 प्रतिभागी उद्यमियों को मात देकर 2.5 लाख पाउंड का निवेश भी हासिल कर लिया है। हरप्रीत ने बिजनेस टाइकून लॉर्ड एलन शुगर द्वारा संचालित बीबीसी शो के 16वें संस्करण में भारतीय मूल के अक्षय ठकरार सहित ब्रिटेन के विभिन्न हिस्सों के अन्य उभरते उद्यमियों को हराया है।
दरअसल, कौर अपने 'ओह सो यम' डेजर्ट पार्लर की रेंज को बढ़ावा देने के लिए बिजनेस लीडर को मनाने में सफल रही कि वह उनका समर्थन करें। अपनी जीत के बारे में बात करते हुए कौर ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मैंने बीबीसी 'द अप्रेंटिस' जीत लिया है। मेरे पास अपनी खुशी का इजहार करने के लिए शब्द नहीं हैं। मैं 'ओह सो यम' के इस नए अध्याय के लिए काफी उत्साहित हूं। जिन लोगों ने मेरा समर्थन किया, उन सभी को धन्यावाद।
कॉफी और केक का सफल व्यवसाय चलाने वाली महिला
हरप्रीत कौर का वेस्ट यॉर्कशायर में पहले से ही कॉफी और केक का सफल व्यवसाय चल रहा है। उन्होंने शो में खुद को जन्म से ही लीडर, निडर और मजाकिया बताते हुए प्रवेश किया था। वह अपने इस व्यवसाय का यूके में विस्तार करना चाहती हैं। शो की शुरुआत में ही बर्मिंघम में पली हरप्रीत ने कहा था कि वह यहां दोस्त बनाने नहीं, पैसे बनाने के लिए आई हैं।
शो में हर हफ्ते प्रतिभागियों को दो टीमों में विभाजित कर टॉस्क कराए जाते थे। इसके बाद दोनों टीमें अपने अनुभवों पर चर्चा करने के लिए बोर्डरूम में लौटती हैं और पता लगाती हैं कि किस पक्ष की जीत हुई है। जीतने वाली टीम को एक लक्जरी ट्रीट से पुरस्कृत किया जाता है।
साप्ताहिक प्रसारित होने वाले शो में 12 कठिन कार्यों के दौरान, 16 उम्मीदवारों में से आखिरी में चार का चयन हुआ, जिन्होंने 2.5 लाख पाउंड के लिए एक दूसरे को मात दी और इसमें हरप्रीत ने बाजी मार ली।
करीब 237 लाख रुपये का निवेश आया हाथ
शो जीतने के बाद हरप्रीत को 250,000 पाउंड यानी करीब 237 लाख रुपये का निवेश लार्ड सुगर्स से हासिल हुआ। हरप्रीत मानती हैं कि यह निवेश उनके बिजनेस के लिए अहम है। इससे उन्हें अपना कारोबार बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.