• Hindi News
  • Women
  • In Many Government Departments, Selection Will Be Done By Opportunity, Written Test And Interview

1400 से ज्यादा पदों पर भर्ती:कई सरकारी विभागों में अवसर, रिटन टेस्ट और इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन

गांधीनगर9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

युवाओं के लिए सरकारी विभागों में नौकरी करने का शानदार मौका आया है। गुजरात सब-ऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (GSSSB) ने स्टेनोग्राफर, वर्क असिस्टेंट, जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, ट्रेसर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, इलेक्ट्रिकल ड्यूटी इंस्पेक्टर सहित कुल 1446 पदों पर वैकेंसी निकाली है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 जून तक ऑफिशियल वेबसाइट https://ojas.gujarat.gov.in/Home.aspx पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी की डिटेल

विज्ञापन संख्यापदवैकेंसी
1गुजराती स्टेनोग्राफर ग्रेड II – III156
2अंग्रेजी स्टेनोग्राफर ग्रेड II – III89
3गुजराती स्टेनोग्राफर ग्रेड- III22
4अंग्रेजी स्टेनोग्राफर ग्रेड- 303
035जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट30
6म्यूनिसिपल इंजीनियर88
7असिस्टेंट एडिशनल इंजीनियर (सिविल)192
8ट्रेसर50
9वर्क असिस्टेंट क्लास- 3771
10इलेक्ट्रिकल ड्यूटी इंस्पेक्टर08
11असिस्टेंट लाइब्रेरियन37

सिलेक्शन प्रोसेस

चयन गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (GSSSB) निर्धारित मानदंडों के अनुसार चयन प्रक्रिया करेगा। योग्य कैंडिडेट का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए Click Here
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए Click Here
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click Here