गहनों की दुनिया बदल रही है। यहां इतने बेहतरीन मौके शायद ही कभी रहे हों। गहनों की रिटेल ट्रेडिंग के बढ़ते कारोबार ने इस क्षेत्र में करिअर बनाने के इच्छुकों के लिए विकल्पों के नए रास्ते खोल दिए हैं। यहां अच्छी कमाई भी और क्रिएटिविटी भी है।
सिर्फ भारत में इसका मार्केट 65,000 करोड़ से ज्यादा है। पर कुछ समय पहले तक जहां फोकस सिर्फ सोने से बने गहनों पर ही होता था, अब ज्वेलरी के क्षेत्र के महारथी तनिष्क गीतंजली, स्वरोस्की, डि-बियर्स और डि-डमास जैसी कंपनियों के रिटेल ट्रेंडिंग में आने के बाद अब रत्न और स्टोंस से बनी ज्वेलरी पहनना चाहता है, और ज्वेलरी के क्षैत्र में इन नए ट्रेंडों को ध्यान में रखते हुए इस इंडस्ट्री में अपना करिअर बनाने की चाह रखने वालों के लिए भी नए मौके सामने आए हैं।
यहां बेहतर काम करने का मौका है और साथ में अच्छी सैलरी भी।
कैसे करें शुरुआत
पहले इस इंडस्ट्री में करिअर बनाने का एकमात्र तरीका होता था, किसी प्रतिष्ठित सोनार के साथ रहकर काम सीखना, पर अब ऐसा नहीं है। आप चाहें तो स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद ज्वेलरी डिजाइनिंग में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। पूरे भारत में ढेरों संस्थान ज्वेलरी डिजाइनिंग में डिप्लोमा कोर्स करवाते हैं। इस कोर्स में दाखिला पाने के लिए आपको एक टेस्ट और इंटरव्यू पास करना होगा।
अगर आपका आर्ट में बैकग्राउंड है, तो निश्चित तौर पर आपको यहां अपनी धाक जमाने में मदद मिलेगी इस कोर्स में छात्रों को स्टोन के प्रकार, ज्वेलरी की कलर स्कीम, डिजाइनिंग थीम, कास्टयूम ज्वेलरी और ज्वेलरी कास्टिंग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाती है।
ट्रेनिंग के दौरान आप सभी चीजों की जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं। डिजाइनिंग के प्रति अभिरुचि और साथ ही छोटी-से-छोटी डिटेल के बारे में भी सतर्क होना जरूरी है। तकनीकी रूप से सक्षम होने के अलावा आपको रचनात्मक और कल्पनाशील भी होना चाहिए। इसके साथ ही फैशन इंडस्ट्री और इंटरनेशनल ट्रेंड के बारे में भी खुद को अपडेट रखें।
कहां-कहां है मौके
ज्वेलरी डिज़ाइनर के लिए काम करने के लिए अब मौकों की कमी नहीं है। आप ज्वेलरी डिजाइनिंग हाउस, एक्सपोर्ट हाउस, फैशन हाउस, में काम करने के अलावा खुद का बिजनेस या फ्रीलांसिंग डिजाइनिंग भी कर सकते हैं। यदि आप एक्सपोर्ट हाउस ज्वाइन करते हैं, तो इंटरनेशनल मार्केट में क्या ट्रेंड हैं, इसके बारे में भी आपको जानकारी मिलती रहेगी। वैसे, अधिकांश स्टूडेंट अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस स्थापित अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस स्थापित करके बिजनेस करते हैं।
फ्रीलांसर डिज़ाइनर के तौर पर आपका काम दिए गए ऑर्डर के अनुरूप डिजाइन बनाना होता है। इसके अलवा आपको ज्वेलरी बनाने वाले लोगों को दिशा-निर्देश भी देना होगा।
इन अहम संस्थानों से कर सकते हैं कोर्स
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.