• Hindi News
  • Women
  • Mumbai's Air Hostess Was Beaten Up By Boyfriend In Ujjain, Ousted From Home, MBBS Student Became The First Runner Up Of Miss Rajasthan

इवनिंग न्यूजब्रीफ:मुंबई की एयर होस्टेस को उज्जैन में बॉयफ्रेंड ने पीटा, घर से भगाया, MBBS स्टूडेंट बनी मिस राजस्थान की फर्स्ट रनरअप

नई दिल्ली10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

अगर आप दिनभर की भागदौड़ में किसी खबर से चूक गई हैं तो हम आपके लिए लाए हैं इवनिंग न्यूज ब्रीफ। इसमें आपको मिलेंगी देश, विदेश, बिजनेस, खेल और मनोरंजन जगत की सभी अहम खबरें, जिसे मात्र 2 मिनट में पढ़कर आप अपने आपको रख सकेंगी अपडेट।

1. बांदा में यमुना में पलटी नाव, 40 डूबे, 4 की मौत, 25 लापता, बहनें राखी बांधने जा रही थीं

बांदा से फतेहपुर जा रही नाव यमुना नदी में डूब गई। नाव में 40 लोग सवार थे। इसमें 25 लोग लापता बताए जा रहे हैं। जबकि 11 लोग तैरकर बाहर आ गए। गुरुवार को दोपहर 3 बजे महिलाएं रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए नाव पर सवार होकर मायके जा रही थीं। पानी का बहाव तेज होने से पतवार टूट गई, जिससे नाव अनियंत्रित होकर डूब गई।

2. राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव पर चढ़ा राखी का रंग, गर्ल्स कॉलेज और हॉस्टल पहुंच राखी बंधवाई

राजस्थान समेत देशभर में राखी का पर्व सादगी के साथ मनाया जा रहा है। लेकिन जयपुर में 2 साल बाद होने जा रहे छात्रसंघ चुनाव के चलते इस बार यूनिवर्सिटी और कॉलेज में छात्र नेता राखी के त्यौहार को कैंपेनिंग में शामिल कर चुके हैं। राजस्थान यूनिवर्सिटी और से जुड़े संगठन कॉलेजों में छात्र नेता आम छात्रों के बीच पहुंच उनसे रक्षा सूत्र बंधवा रहे हैं तो वहीं उनसे वोट और समर्थन भी मांग रहे हैं।

3. मुंबई की एयर होस्टेस को उज्जैन में बॉयफ्रेंड ने पीटा, युवती को घर लाकर भगाया; रेप केस में बंद था

मुंबई में रहने वाली एयर होस्टेस ने उज्जैन के तोपखाना निवासी युवक पर मारपीट करने का केस कराया है। एयर होस्टेस ने माधवनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि रेप के आरोप में बॉयफ्रेंड को जेल में बंद करवाया था। इसके बाद वह शादी का वादा कर जेल से छूट गया और घर ले आया। अब उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया है।

4. अदा शर्मा ने ऑटो वाले भैया को बांधी राखी, बोलीं- इन्ही की वजह से मुंबई में देर रात सेफ ट्रैवल करती हूं

आज पूरा देश रक्षाबंधन का त्योहार धूम-धाम से मना रहा है। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने मुंबई में एक ऑटो वाले भैया को राखी बांध कर सुरक्षा वचन लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अदा कहती हैं कि मुंबई में लड़कियां देर रात में भी ऑटो से ट्रैवल करती हैं और इस शहर के ऑटो वाले भैया लोगों की वजह से ही वह सेफ ट्रैवल करती हैं।

5. गुरुग्राम में नाइट क्लब में लड़की के साथ छेड़छाड़-मारपीट, मैनेजर समेत 6 बाउंसर गिरफ्तार

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक हाई प्रोफाइल क्लब के बाहर मारपीट का मामला सामने आया है। उद्योग विहार एरिया के कासा डांजा क्लब के बाहर कुछ बाउंसर्स ने लड़की के साथ मारपीट की। घटना 7 और 8 अगस्त के दरमियानी रात की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाउंसर ने पहले तो लड़की के साथ छेड़छाड़ की, जिसका विरोध उसके दोस्तों ने किया। इसके बाद बाउंसर्स ने सभी को सड़क पर ले जाकर लाठी-डंडों से पीटा। इतना ही नहीं, बाउंसर ने एक घड़ी और करीब 10 से 12 हजार रुपए छीन लिए।

6. बीच सड़क शराब और प्लेन में सिगरेट पीने का एक शख्स का वीडियो वायरल, जांच के आदेश

विवादों से घिरे रहने वाले बॉबी कटारिया एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार उनके दो VIDEO वायरल हुए हैं। इनमें से एक में वे प्लेन में सीट पर लेटकर स्मोकिंग करते नजर आ रहे हैं तो दूसरे में वे बीच सड़क पर कुर्सी डालकर जाम छलकाते दिख रहे हैं। इनमें से शराब पीने वाला वीडियो देहरादून का बताया जा रहा है। उत्तराखंड के डीजीपी आशोक कुमार ने देहरादून एसएसपी को मामले की जांच कर कारवाई का निर्देश दिया है। प्लेन में स्मोकिंग करने के मामले में यूनियन सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जांच के आदेश दिए हैं।

7. MBBS स्टूडेंट बनी मिस राजस्थान की फर्स्ट रनरअप, हाई हील में चलना नहीं आता था

हाल ही में 'मिस राजस्थान 2022' कॉम्पिटिशन में हाई हील पर रैंप वॉक करते हुए गर्ल्स ने अपने जलवे बिखेरे थे। उनमें से एक थी, सीकर की प्रियन सेन। 28 फाइनलिस्ट को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने फर्स्ट रनरअप का खिताब जीता था। प्रियन हाई हील में चलना तो दूर आंखों में काजल लगाना भी नहीं जानती थी। इंस्टग्राम रील्स बनाने के बाद उन्हें मॉडलिंग का ऑफर मिला था।

8. घायल हुईं तब्बू, एक्शन सीन शूट करते समय हुआ हादसा; कांच का टुकड़ा उछलकर आंख के ऊपर लगा

एक्ट्रेस तब्बू बुधवार को अपनी अपकमिंग फिल्म भोला के सेट पर घायल हो गई हैं। तब्बू भोला में एक फियरलेस हाई रैंक पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसी के एक सीन में एक्शन करते हुए उन्हें मेजर इंजरी हुई है। हैदराबाद में भोला के एक सीन के लिए तब्बू घने जंगल में ट्रक चला रही थीं। उनके पीछ मोटरसाइकिल से कुछ गुंडे पीछा कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कांच का का एक टुकड़ा तब्बू की आंख के ऊपर लगा।

9. बिहार में स्कूल में बच्चों से बर्तन उठवाने...झाड़ू लगवाने का VIDEO वायरल

बिहार के खगड़िया में मध्य विद्यालय गोगीं का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें स्कूल के बच्चों से बर्तन साफ करवाया जा रहा है। पढ़ाई के बदले बच्चे बर्तन ढोने का काम कर रहे हैं। वहीं, एमडीएम का भोजन भी रसोइये की जगह पर उसकी बेटी बना रही है। मामला महिनाथ पंचायत के मध्य विद्यालय गोंगी का है। वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है।

10. टाइगर श्रॉफ को अब आकांक्षा शर्मा से हुआ प्यार, डेट कर रहे थे

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन हाल ही में दोनों अलग हो गए हैं। ईटाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक अब टाइगर का नाम एक्ट्रेस आकांक्षा शर्मा से जुड़ा है। टाइगर-आकांक्षा कई म्यूजिक वीडियो में पहले साथ काम कर चुके हैं। हालांकि जब टाइगर से एक्ट्रेस को डेट करने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।

आप इस न्यूज ब्रीफ को शेयर भी कर सकती हैं…

खबरें और भी हैं...