• Hindi News
  • Women
  • Not Only In India But Also In Pakistan, People Troll The Wives Of Cricketers Again And Again.

वसीम अकरम की पत्नी शनीरा ट्रोल:भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी क्रिकेटरों की पत्नियों को बार-बार ट्रोल करते हैं लोग

नई दिल्लीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल खेला जाना है। पाकिस्तान की टीम ने सबसे ज्यादा बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एंट्री मारी है। इस लिहाज से पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को पीछे छोड़ दिया है।

यह एक बड़ी वजह है कि पाकिस्तान के खेल प्रशंसकों को ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले सेमीफाइनल मैच को लेकर खासा उत्साह है। मगर इन सब के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम की बेगम शनीरा अकरम को ट्रोल किया जा रहा है। शनीरा अकरम मूल रूप से ऑस्ट्रेलियाई हैं। पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि शनीरा पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल मैच में किस तरफ से रहेंगी। इस सवाल पर शनीरा ने उलटकर पाकिस्तानी यूजर्स से ही सवाल कर डाले कि आप बताएं हमें किस तरह से होना चाहिए?

शनीरा ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान वसीम अकरम के साथ शादी की है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं
शनीरा ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान वसीम अकरम के साथ शादी की है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं

असल में, समीरा तारिक नाम की यूजर से शनीरा और वसीम अकरम को ट्विटर पर टैग करते हुए पूछा, 'लाख टके का सवाल, मैं यह जानना चाहती हूं कि सेमीफाइनल मैच में शनीरा भाभी किसका सपोर्ट करेंगी। उन्होंने यह सवाल फख्र आलम के शो 'द पवेलियन' में वसीम अकरम से भी करने की गुजारिश की।

समीरा तारिक के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए शनीरा अकरम ने बड़ी शालीनता से पूछा, 'मैं आप सभी से जानना चाहती हूं, आप लोगों को क्या लगता है कि मैं किस टीम के लिए चीयर करूंगी? शनीरा के इस सवाल पर कई यूजर्स ने अच्छे जवाब भी दिए। एक यूजर शमून चौधरी ने लिखा, 'मैं इंग्लैंड में रहता हूं और हमेशा उसी के लिए चियर करता हूं। लेकिन मैं पाकिस्तान में पैदा हुआ और पला-बढ़ा। इसलिए जब भी दोनों देशों में मैच होता है तब मेरा अपना पहला प्यार पाकिस्तान होता है। आपका जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ और आप उसको सपोर्ट करती हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं है।'

सानिया मिर्जा और शामिया को होना पड़ता है ट्रोल
ऐसा मसला भारत-पाकिस्तान के बीच मैचों के दौरान भी देखा गया, पाकिस्तानी खिलाड़ियों से शादी करने वाली भारतीय लड़कियों के देश प्रेम पर सवाल किया जाता है। ट्रोल किए जाने के डर से टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान सोशल मीडिया से दूर रहीं।

भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के दौरान अक्सर सानिया मिर्जा और शामिया को ट्रोल किया जाता है और उनकी लॉयलिटी पर सवाल किए जाते हैं
भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के दौरान अक्सर सानिया मिर्जा और शामिया को ट्रोल किया जाता है और उनकी लॉयलिटी पर सवाल किए जाते हैं

इसी तरह टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली की पत्नी शामिया को ट्रोल होना पड़ा। हसन अली के खराब परफॉर्मेंस की वजह से लोग उनकी पत्नी शामिया को ट्रोल करने लगे। दरअसल, भारत के खिलाफ हसन अली ने दो विकेट लिए लेकिन उन्होंने भारतीय टीम को 44 रन दे दिए। इसके बाद पाकिस्तानी यूजर्स ने शामिया को ट्रोल करना शुरू कर दिया। सानिया मिर्जा हों या शामिया, दोनों महिलाओं को पाकिस्तान और भारत दोनों देशों में ट्रोल होना पड़ता है। अब शनीरा अकरम को पाकिस्तान में ट्रोल होना पड़ रहा है।

अनुष्का और विराट कोहली की बेटी तक को किया ट्रोल

क्रिकेट की बात होती है तो इरफान पठान, यूसुफ पठान, मोहम्मद कैफ से लेकर मोहम्मद शमी तक को अक्सर पाकिस्तान के साथ होने वाले मैचों पर ट्रोल किया जाता रहा है। हाल ही में मोहम्मद शमी को ट्रोल करने पर विराट कोहली ने उनका सपोर्ट किया था। इस पर सोशल मीडिया पर लोगों ने अनुष्का शर्मा और उनकी बेटी वामिका को भी ट्रोल करने की कोशिश की थी। सोशल मीडिया पर कोहली की नौ महीने की बेटी को एक शख्स ने रेप करने की धमकी दी थी। इस पर दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान लिया था।

खबरें और भी हैं...