बच्चों के सामने पत्नी की हत्या, शव कड़ाही में उबाला:कहीं लूडो खेलने के चलते बीवी को मार डाला तो कहीं काटी गर्दन

8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कहते हैं एक पत्नी अपने पिता के बाद सबसे ज्यादा सुरक्षित अपने पति के साथ महसूस करती है, लेकिन अगर पति ही पत्नी की जान और इज्जत लेने पर उतारू हो जाए, तो पत्नी क्या करे। ऐसा ही एक दिल दहलाने वाकया पाकिस्तान सामने आया है। पाकिस्तान के कराची में रहने वाले आशिक नाम के शख्स ने अपने 6 बच्चों के सामने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या करने के बाद उसने उसके शव को कहाड़ी में उबाल दिया।

पत्नी से पति कराना चाहता था धंधा
द न्यूज में छपी खबर के मुताबिक आशिक बाजौर एजेंसी का रहने वाला है। वो किसी स्कूल में चौकीदार के तौर पर काम करता था। वो और उसका परिवार स्कूल के सर्वेंट क्वार्टर में रहते थे। स्कूल करीब 9 महीने से बंद था। लोगों का कहना है कि उसकी फाइनेंशियल हालत कुछ ठीक नहीं थी। लिहाजा, वो कुछ दिनों से अपनी पत्नी को पैसों के लिए किसी दूसरे आदमी से अवैध संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा था। मगर, उसकी पत्नी ऐसा करने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी।

पत्नी की जान लेकर कड़ाही में उबाल दिया

पत्नी की ना सुनकर पति को इस कदर गुस्सा आया कि उसने तकिए से उसका मुंह दबा दिया और दम घूटते ही महिला का मौत हो गई। पत्नी की जान लेने के बाद भी पति का गुस्सा शांत नहीं हुआ, उसने अपने 6 बच्चों की आंखों के सामने पत्नी को कड़ाही में उबाल दिया। इसके बाद आरोपी अपने तीन बच्चों को लेकर फरार हो गया। मां की मौत के बाद खुद 15 साल के बच्चे ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके इस बात का खुलासा किया।

शख्स ने 6 बच्चों की आंखों के सामने पत्नी की हत्या करके उसके शव को कड़ाही में उबाल दिया।
शख्स ने 6 बच्चों की आंखों के सामने पत्नी की हत्या करके उसके शव को कड़ाही में उबाल दिया।

महिलाओं के लिए अनसेफ है पाकिस्तान

पाकिस्तान में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों की संख्या ज्यादा है। यहां 21 फीसदी लड़कियों की शादी 18 साल से पहले कर दी जाती है।जबकि, 3 फीसदी लड़कियों की शादी 15 साल से पहले हो जाती है। सबसे ज्यादा ऑनर किलिंग के मामले भी पाकिस्तान से ही आते हैं। हालांकि, भारत में भी आए दिन ऐसे हैरान कई मामले सामने आते रहते हैं।

लूडो खेलती थी पत्नी, शक के कारण पति ने मार डाला

देहरादून में एक पति ने लूडो खेलने के कारण पत्नी का गला दबाकर मार डाला। पति ने खुद अपना गुनाह पुलिस के सामने कबूला था, पति ने बताया कि उसकी पत्नी सवाना मोबाइल पर ऑनलाइन लूडो खेलती थी। खेलते समय वह किसी अनजान व्यक्ति से ऑनलाइन बात भी करती थी। इसे लेकर आए दिन दोनों के बीच विवाद होता था।

बार-बार मना करने पर भी पत्नी ने न तो गेम खेलना छोड़ा और न ही उससे बात करनी बंद की। एक दिन इसे लेकर दोनों के बीच लड़ाई हुई और गुस्से में आकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।

बच्चे की लेकर पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा, गुस्से में पति ने गर्दन काट डाला

कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ के एक कपल के बीच बच्चे की मोच को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों के बीच का झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से पत्नी का गला काट कर उसकी हत्या कर दी।

खबरें और भी हैं...