वेडिंग सीजन के आते ही मेकअप प्रोडक्टस की डिमांड बढ़ जाती है। अच्छी क्वालिटी का मेकअप इस्तेमाल करने के लिए हजारों खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन चाहें तो ब्याटी ट्रीटमेंट और मेकअप में कई तरीके से सेविंग कर सकती हैं। ब्यूटीशियन राखी पांडे बता रही हैं कि एक मेकअप ब्रश को तीन से चार तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसके जरिए मेकअप पर खर्च होने वाले पैसों को बचाया जा सकता है।
कॉन्टूरिंग और हाइलाइटिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं पाउडर ब्रश
मेकअप किट में पाउडर ब्रश सबसे जरूरी ब्रश होता है। इसका इस्तेमाल मेकअप को सेट करने के लिए किया जाता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए ब्रश में थोड़ा पाउडर लें और इसे आंखों के नीचे व टी जोन पर धीरे-धीरे लगाएं।
इसके अलावा पाउडर ब्रश का इस्तेमाल आप ब्लशर, कॉन्टूरिंग और हाइलाइटिंग के लिए भी कर सकती हैं।
ब्यूटी ब्लेंडर को ऐसे करें इस्तेमाल
फाउंडेशन और कंसीलर को पूरे चेहरे पर डैब करके अच्छी तरह सेट करने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल किया जाता है। डैब करने के लिए इसे गिला करके किसी तौलिये में दबाकर पानी निचोड़ कर फाउंडेशन लेकर चेहरे पर लगाया जाता है। आप चाहें तो ब्यूटी ब्लेंडर को और भी तरीके से यूज कर सकती हैं।
इसे आप लिक्विड फाउंडेशन, हाइलाइटर और ब्लश लगाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
काबुकी ब्रश ले लगाएं फाउंडेशन और ब्लश
यह एक खास तरह का ब्रश होता है, जिसे ब्लशर ब्रश की तरह इस्तेमाल किया जाता है। इसे माथे से लेते हुए चीक बोंस और जॉलाइन तक तीन का आकार बनाते हुए लगाया जाता है, जिससे पर्फेक्ट फिनिश आती है। इस ब्रश को और भी कई तरीके से इस्तेमाल किया जा सकाता है। इसे आप लूज पाउडर, फाउंडेशन, ब्लेंडिंग और ब्लश लगाने के लिए भी यूज कर सकती हैं।
लिक्विड फाउंडेशन और ब्लश लगाने के लिए यूज करें फैन ब्रश
इस ब्रश का इस्तेमाल चेहरे पर चमक लाने के लिए किया जाता है। अगर पूरा मेकअप करने के बाद आपको अपने चेहरे पर ग्लो की कमी लगती है तो आप इसके मदद से हाइलाइटर लेकर आंखों और चीक बोंस के हिस्से पर हल्के हाथों से लगा सकते हैं। इससे आपके चेहरा ग्लो करने लगेगा।
इसके अलावा आप इस ब्रश से लिक्विड फाउंडेशन और ब्लशर भी लगा सकती हैं।
आईब्रो फिलंग और शेपिंग के लिए इस्तेमाल करें एंगल आई लाइनर ब्रश
अगर आपको विंग्ड आईलाइनर लगाना बहुत पसंद है, लेकिन लगाने में दिक्कत होती है तो एंगल आई लाइनर ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस ब्रश की मदद से आप पतली और महीन लाइनर लगा सकती हैं।
इस ब्रश को आईब्रो फिलंग और शेपिंग के लिए भी यूज कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आप अपने लाइनर सको स्मज करना चाहती हैं, तो आप उसके लिए भी एंगल आई लाइनर ब्रश की इस्तेमाल कर सकती हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.