पाकिस्तान की दो एक्ट्रेस इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जहां एक्टर साहिबा अफजल बेटियों के खिलाफ बोलकर यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं तो वहीं एक्टर मथिरा खुजली कांड पर मंत्री जी को नसीहत देकर चर्चा में आ गई हैं। पढ़िए, कौन हैं ये दोनों एक्ट्रेस और ऐसा क्या बोला, जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा बरपा है...
साहिबा ने क्या कहा- जिस पर बरपा हंगामा?
पाकिस्तानी फिल्म अभिनेत्री साहिबा अफजल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बेटियों को लेकर बड़ा ही बेतुका बयान दिया था। उन्होंने कहा था, वो खुद को खुशनसीब मानती हैं क्योंकि अल्लाह ने उन्हें बेटी से नहीं नवाजा। मुझे हमेशा से बेटा ही चाहिए था। मैं खुदा की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे बेटी नहीं दी। बेटियों को लेकर साहिबा अफजल की यह सोच लोगों को नागवार गुजर रही है। हालांकि, उन्होंने तर्क दिए कि बेटी पर प्रेशर बहुत ज्यादा होता है। पहले मां-बाप का प्रेशर फिर मियां का प्रेशर। उसकी अपनी मर्जी नहीं चलती। वह अपनी मनमानी कभी कर ही नहीं पाती है। उन्हें अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीने को नहीं मिलती।
इस पर एक यूजर ने कमेंट किया, फिजूल की बात, बेटियां तो रहमत होती हैं। हर इंसान चाहता है कि उनके घर में रहमत हो..पता नहीं इनकी बहुओं का क्या होगा। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- बेटी अल्लाह उन्हीं को देता है, जिनकी औकात होती हैं उसे संभालने की। बेटों पर इतना गुरूर अच्छा नहीं।
कौन हैं साहिबा अफजल?
साहिबा अफजल पाकिस्तानी अभिनेत्री निशू बेगम की बेटी हैं। लाहौर में पली-बढ़ी साहिबा पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम है। साहिबा ने साल 1992 से मोहब्बत के सौदागर फिल्म से डेब्यू किया था। साहिबा की हिट फिल्मों में हीरो, हाथी मेरे साथी, खजाना, मुंडा बिगड़ा जाए, मामला गड़बड़ है, हम तो चले ससुराल और जेवर जैसी कई फिल्में हिट हुईं।
साहिबा ने उर्दू और पंजाबी दोनों मूवीज में काम किया है। फिल्मों में काम करते हुए ही साहिबा ने अपने को-एक्टर अफजल खान से शादी कर ली। शादी के बाद साहिबा ने इंडस्ट्री छोड़ दी। बाद में कमबैक किया और अपने पति के साथ कई पाकिस्तानी सीरियल में काम किया। दोनों के दो बेटे भी हैं। साहिबा को अपने करियर में लोगों का बेशुमार प्यार मिला है।
एक्टर मथिरा ने मंत्री को क्या दी नसीहत..?
दरअसल, पाकिस्तान के के मंत्री जमील चौधरी का वीडियो सामने आया, जिसमें वे नेशनल असेंबली हॉल में बैठकर बैठ खुजलाते नजर आते हैं। मंत्री महोदय कुर्सी पर बैठकर कुर्ता ऊपर कर बुरी तरह खुजला रहे हैं। इस पाकिस्तानी अभिनेत्री मथिरा ने मंत्री जी को इंसान बनने नसीहत दी। एक्ट्रेस मथिरा ने लिखा- ''खुजली होना नॉर्मल है, लेकिन प्लीज ये मत दिखाओ कि इसे ऐसे करते हैं। इंसान बनो, सांड नहीं।''
उन्होंने आगे लिखा, ''मुझे माफ करें। मैं किसी का मजाक नहीं उड़ा रही हूं। खुजली करना सामान्य बात है, लेकिन इसे सुपर प्रोफेशनल प्लेस पर ना करें। आप इंसान हैं, जानवर नहीं। पब्लिक प्लेस पर ऐसी हरकत करने वाला शख्स जानवर की तरह ही है।''
बॉलीवुड में कर चुकी हैं काम
अभिनेत्री मथिरा का पूरा नाम मथिरा मोहम्मद है। उनके पिता जिम्बाब्वे मूल के हैं, जबकि मां पाकिस्तानी। मथिरा जिम्बाब्वे में पली-बढ़ी हैं और उनकी पढ़ाई भी वहीं से की है। मथिरा की बहन रोज मोहम्मद भी एक्टर है। मथिरा 'मैं हूं शाहिद अफरीदी, ब्लाइंड लव, रास्ता, सिर्फ तुम ही हो, तेवर और सिकंदर जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा, कई सीरियल और म्यूजिक वीडियो में काम किया। साल 2013 में पंजाबी फिल्म यंग मलंग के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। कॉन्डम का विज्ञापन करने और मैगजीन कवर के लिए कम कपड़ों में फोटोशूट कराने के चलते विवादों में रह चुकी हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.