• Hindi News
  • Women
  • Social Media Influencer's Application Rejected In Romanian Court, Obscene Tweet About Karishma Sharma

पिज्जा बॉक्स से पकड़ा गया रेप आरोपी:सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर करता था ऑर्गेनाइज क्राइम, करिश्मा शर्मा को लेकर किया था अश्लील ट्वीट

बुखारेस्ट4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

विवादित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और किकबॉक्सर रहे एंड्रयू टेट की अपील रोमानियाई कोर्ट ने खारिज कर दी है। उस पर रेप, मानव तस्करी और ऑर्गनाइज क्राइम करने जैसे कई मामले चल रहे हैं।

बीते 29 दिसंबर 2022 को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में एक पिज्जा पैकेट की बदौलत वह पकड़ा गया था। रोमानियाई कोर्ट ने उसकी और उसके भाई ट्रिस्टन की हिरासत को 24 घंटे से बढ़ाकर 30 दिन तक के लिए बरकरार रखा है। दोनों भाइयों पर करीब 6 महिलाओं का रेप करने का भी आरोप है।

मूल रूप से अमेरिकी नागरिक टेट को दुनिया भर के लाखों लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं।
मूल रूप से अमेरिकी नागरिक टेट को दुनिया भर के लाखों लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं।

अश्लील वीडियो बनाने को मजबूर करते थे टेट और ट्रिस्टन

आलीशान घर में रहने वाले एंड्रयू टेट और ट्रिस्टन अपराध और महिलाओं का यौन शोषण करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुख्यात रहे हैं। आरोप है कि इन्होंने छह महिलाओं को काम पर रखा और उन्हें अश्लील वीडियो बनाने के लिए मजबूर किया।

एंड्रयू टेट अपने बड़बोलेपन और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए दुनिया भर में कुख्यात रहा है।
एंड्रयू टेट अपने बड़बोलेपन और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए दुनिया भर में कुख्यात रहा है।

टेट को एन्वायरन्मेंट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग से बहस करना पड़ा महंगा

हाल ही में एंड्रयू टेट और पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के बीच ट्विटर पर बहस हुई थी। टेट ने ट्विटर पर ग्रेटा थनबर्ग को अपनी कारों से होने वाले पर्यावरण उत्सर्जन के बारे में बताया था। उन्होंने ग्रेटा से उनका ईमेल मांगा था ताकि वह उन्हें पूरी डिटेल भेज सकें। बाद में एंड्रयू ने एक वीडियो बनाया था, जिससे उनकी लोकेशन पुलिस को पता चल गई।

टेट की गिरफ्तारी के बाद ग्रेटा ने उन पर तंज कसते हुए कहा था कि जब आप पिज्जा के डिब्बे रिसायकल नहीं करते तो यही होता है।
टेट की गिरफ्तारी के बाद ग्रेटा ने उन पर तंज कसते हुए कहा था कि जब आप पिज्जा के डिब्बे रिसायकल नहीं करते तो यही होता है।

डेली मेल की खबर के मुताबिक, वीडियो में एंड्रयू ने मेज पर पिज्जा का डिब्बा रखा था। पिज्जा के डिब्बे पर रेस्टोरेंट की डिटेल से उनकी लोकेशन पता चली।

टेट ने दावा किया था कि उसने एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा के साथ 'हुक अप' किया

एंड्रयू टेट के बयान सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। भारतीय मॉडल और एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा के बारे में बताते हुए टेट ने कहा था कि उसने करिश्मा शर्मा के साथ 'हुक अप' यानी एक रात हम बिस्तर किया था।

इंडियन मॉडल और एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा के साथ टेट ने एक रात गुजारने की बात ट्वीट कर हलचल मचा दी थी।
इंडियन मॉडल और एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा के साथ टेट ने एक रात गुजारने की बात ट्वीट कर हलचल मचा दी थी।

जबकि करिश्मा ने इस बात से इंकार करते हुए कहा कि हमारी मुलाकात 2014 में मुंबई के होटल में हुई थी लेकिन वह मुलाकात एक अच्छे दिखने वाले इंसान से सामान्य बात करने भर तक ही सीमित थी।

करिश्मा शर्मा ने टेट को झूठ फैलाने वाला बदमाश बताते हुए कहा कि जब उसकी गिरफ्तारी हुई तो मुझे बेहद खुशी हुई थी।
करिश्मा शर्मा ने टेट को झूठ फैलाने वाला बदमाश बताते हुए कहा कि जब उसकी गिरफ्तारी हुई तो मुझे बेहद खुशी हुई थी।

महिला को बेल्ट से मारते हुए वीडियो हुआ था वायरल

US में पैदा हुआ एमोरी एंड्रयू टेट महिला विरोधी बयानों के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं।

एंड्रयू टेट पूर्व प्रो किकबॉक्सर हैं। 2016 में वह ब्रिटेन के रियलिटी शो बिग ब्रदर में दिखाई दिए थे। लेकिन इस दौरान उसका एक वीडियो सामने आया जिसमें वह एक महिला को बेल्ट से मार रहे थे, जिसके बाद उसे शो से बाहर निकाल दिया गया।

खबरें और भी हैं...