• Hindi News
  • Women
  • Struggled To Make My Own Order, Wanted To Know How To Cook McDonald's Meals

मैकडॉनल्ड्स के रेस्तरां की खिड़की से किचन में घुसी लड़की:जोर की लगी थी भूख, खुद ऑर्डर तैयार करने में जुटी, VIDEO

8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कुछ लोग खाने को लेकर इतने दीवाने होते हैं कि वो अपनी क्रेविंग को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। ऐसा ही एक वीडियो ट्वीटर पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की मैकडॉनल्ड्स के ड्राइव-थ्रू खिड़की से दूसरी ओर जाती नजर आ रही है। महिला मैकडॉनल्ड्स बनने का तरीका सीखना चाहती थी, जिसकी वजह उसने ऐसा किया।

ग्लव्स ना होने के कारण बंद किया था काउंटर

दरअसल, मैकडॉनल्ड्स वाले ग्लव्स ना होने की वजह से ऑर्डर नहीं ले रहे थे और उन्होंने काउंटर पर नोट लिख कर टांग रखा था। महिला ने जब ये नोट टंगा देखा तो उसे इतनी क्रेविंग हो रही थी कि खुद को रोक नहीं पाई और रसोई में जाने के लिए मैकडॉनल्ड्स की ड्राइव-थ्रू खिड़की से चढ़ गई और उस पार चली गई।

काउंटर बंद होने के कारण लड़की खिड़की से कूदकर किचन के अंदर चली गई।
काउंटर बंद होने के कारण लड़की खिड़की से कूदकर किचन के अंदर चली गई।

ऑर्डर खुद बनाने की जिद करने लगी महिला

खिड़की की उस तरफ जाकर महिला अपना ऑर्डर खुद बनाने की जिद करने लगी। वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कैप्शन के तौर पर लिखा था कि महिला खेल नहीं रही बल्कि वो अपना ऑर्डर खुद बनना चाहती हैं। वास्तव में महिला अपने फेवरेट मैकडॉनल्ड्स मील्स को पकाने का तरीका जानना चाहती थी, जिसके लिए वो बहुत उत्साहित थी। कर्मचारी अपनी हंसी रोकने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, महिला ने मैकडॉनल्ड्स मील बनाने के लिए प्रबंधक की अनुमति मांगी ताकि वह अपना ऑर्डर खुद बना सके।

महिला अपने फेवरेट मैकडॉनल्ड्स मील्स को पकाने का तरीका जानना चाहती थी।
महिला अपने फेवरेट मैकडॉनल्ड्स मील्स को पकाने का तरीका जानना चाहती थी।

इंदौर में लड़कियों ने की थी पिज्जा डिलवरी गर्ल की पिटाई

ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हुआ था, जब इंदौर में चार लड़कियों ने मिलकर पिज्जा डिलवरी गर्ल की बुरी तरह पिटाई कर दी। पिज्‍जा डिलीवरी का काम करने वाली नंदनी पैदल ऑफिस जा रही थी, तभी लड़कियों ने रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

लड़कियों ने नंदनी को सड़क पर गिरा दिया और डंडे मारे। इस दौरान उसकी मदद को कोई आगे नहीं आया। वहीं, पास में मौजूद एक घर में जाकर नंदनी ने खुद को बचाई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

खबरें और भी हैं...