• Hindi News
  • Women
  • Taapsee Said Pain Is Like A Heart Attack, Bollywood Heroines Also Faced Discrimination

सोनम को पीरियड्स में दादी किचन में नहीं जाने देतीं:तापसी ने बताया था-हार्ट अटैक जैसा होता है दर्द, बॉलीवुड हीरोइनों ने भी झेला भेदभाव

नई दिल्ली8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने अपने इंटरव्यू में पीरियड्स को लेकर खुल कर बात की है, जिससे ये समझा जा सकता है कि पीरियड्स आज भी हमारे समाज में एक टैबू है। इसमें होने वाले दर्द को 'होता है, सहना पड़ेगा' कहकर उसे हल्का कर दिया जाता है। आइए आपको एक्ट्रेसेस के उन बयानों के बारे में बताते हैं।

सोनम कपूर ने बताया कि उस दौरान दादी किचन में जाने से मना करती थीं

सोनम कपूर अपने पीसीओएस एक्सपीरियंस के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब मुझे पीरियड्स होते थे, तो मेरी दादी मुझे किचन और मंदिर के अंदर घुसने नहीं देती थीं। अचार को छुने से मना करती थीं। उन्होंने ये भी कहा था कि हम तो शुरुआत से शहर में रहे फिर भी हमें इन चीजों को फॉलो करना पड़ता था।

करीना कपूर ने दर्द और मूड स्विंग्स को लेकर की थी बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान कई बार पीरियड्स को लेकर खुलकर बात कर चुकी हैं। इतना ही नहीं वह लड़कियों को भी हमेशा मेन्स्ट्रुअल हाइजीन के प्रति जागरूक करती रहती हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा था कि इस दौरान उन्हें बहुत दर्द और मूड स्विंग्स होते हैं। करीना ने कहा था कि जब मुझे पीरियड्स होते हैं तो मैं शूट नहीं कर सकती। कंपनी और प्रोडक्शन हाउस को भी इसे समझना चाहिए।

आलिया भट्ट ने कहा कि पीरियड्स महिलाओं के लिए गर्व की बात है

आलिया भट्ट भी कई बार खुलकर पीरियड्स के बारे में बात कर चुकी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि यह बहुत नॉर्मल चीज है। मुझे परेशानी इस चीज से है कि महिलाओं को पीरियड्स में धार्मिक जगहों पर जाने की इजाजत क्यों नहीं दी जाती है? उन्होंने कुछ दिन पहले भी कहा था कि पीरियड्स किसी भी महिला को को एक जीवन को जन्म देने के काबिल बनाता है। तो इसे अशुद्ध कैसे माना जा सकता है। ये तो गर्व करने की बात है।

आलिया का कहना है कि पीरियड्स को लोग टैबू क्यों समझते हैं, जबकि वो महिलाओं के लिए वरदान की तरह है।
आलिया का कहना है कि पीरियड्स को लोग टैबू क्यों समझते हैं, जबकि वो महिलाओं के लिए वरदान की तरह है।

स्वरा ने कहा, पीरियड्स कोई अपराध नहीं
स्वरा हमेशा से ही अपने बयानों को लेकर काफी बोल्ड रही हैं और लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं, इस बात की वो बिल्कुल परवाह नहीं करती। पीरियड्स को लेकर भी उन्होंने कहा था कि "पीरियड्स स्कूल छोड़ने, क्लासेस बंक करने, खेल खेलना बंद करने या घर पर अकेले बैठने का कारण नहीं है। पीरियड्स कोई अपराध नहीं है और न ही ये वर्जित है। इस पर चर्चा की जा सकती है। घर में भी और खाने के टेबल पर भी!"

तापसी ने कहा हार्ट अटैक के बराबर होता है पीरियड्स का दर्द

एक्ट्रेस तापसी पन्नू कहती हैं कि लड़कियां, लड़कों के मुकाबले ज्यादा मजबूत होती है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि लड़कियों को दर्द सहने की ट्रेनिंग पीरियड्स के दौरान मिल जाती है।

तापसी पन्नू ने एक इंटरव्यू के दौरान पीरियड्स में होने वाले दर्द को लेकर खुल कर बात की थी।
तापसी पन्नू ने एक इंटरव्यू के दौरान पीरियड्स में होने वाले दर्द को लेकर खुल कर बात की थी।

उनका कहना है कि पीरियड्स में हार्ट अटैक के बराबर दर्द होता है।तापसी ने बताया कि शूटिंग के लिए उन्होंने कई बार पीरियड के डेट को आगे बढ़ाने के लिए दवा भी लेनी पड़ी है।

खबरें और भी हैं...