• Hindi News
  • Women
  • Tanzania's Kylie Paul Became A Star By Lip smacking Bollywood Songs, Played Sadi Gali In Norway's Wedding

भूख लगी तो ‘जिमी-जिमी’ गाने लगे चाइनीज:तंजानिया के किली पॉल बॉलीवुड गानों की लिप्सिंग कर बने स्टार, नॉर्वे की शादी में बजा-साड्डी गली

नई दिल्ली5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर चीन में एक बार फिर कड़ा लॉकडाउन लग गया है। करोड़ों लोग अपने घरों में बंद हैं। उन्हें जरूरी काम के लिए भी बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। ऐसे में चीनियों ने सरकार की नीतियों का विरोध करने के लिए एक नया फॉर्मूला निकाला है। इस विरोध के साथ मुश्किल वक्त में चाइनीज़ अपनों का एंटरटेनमेंट भी कर रहे हैं।

चीनी सोशल मीडिया साइट्स पर इन दिनों बॉलीवुड सिंगर बप्पी लहरी का ‘जिमी-जिमी’ गाना वायरल हो रहा है। चीनी युवा लहंगा और साड़ी पहन कर मशहूर बॉलीवुड गाने पर रील बना रहे हैं।

‘जिमी-जिमी’ की चीनी मीनिंग है- चावल दो

मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘डिस्को डांसर’ का वो गाना ‘जिमी-जिमी, आजा-आजा’ का चीनी अर्थ है- चावल दो (Jie Mi)। यही वजह है कि यह गाना लॉकडाउन में चीनियों की ज़ुबान पर चढ़ गया है। चीनी युवा हाथ में खाली कंटेनर लेकर इस गाने मदद से सरकार और प्रशासन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

दुनिया भर में पॉपुलर हो रहे हैं हिंदी सॉन्ग

केवल चीन ही नहीं बल्कि दुनिया भर में बॉलीवुड के गाने पॉपुलर हो रहे हैं। अपनी अनोखी बीट और धुन के चलते बॉलीवुड के गाने दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं। अलग-अलग देशों में शाहरुख, सलमान और आमिर खान जैसे बॉलीवुड स्टार की तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है।

देसी गानों की लिप्सिंग कर स्टार बना तंजानिया के किली पॉल

आज के वक्त में इंटरनेट पर किली पॉल एक जाना-पहचाना नाम है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लाखों फॉलोअर्स हैं। किली पॉल दुनिया की नजरों में तब आए जब उन्होंने शाहरुख खान के एक गाने पर लिप्सिंग करते हुए एक्टिंग की। उनका यह वीडियो भारत में काफी वायरल हुआ। इसके बाद उन्होंने इसे ही अपना पेशा बना लिया।

अब किली पॉल सोशल मीडिया पर बॉलीवुड गानों और डायलॉग्स की एक्टिंग करते हैं। इससे उन्हें लाखों की कमाई हो रही है। किली भारत की यात्रा भी कर चुके हैं। इस दौरान वो ‘झलक दिखला जा’ सीजन-10 में माधुरी दीक्षित के साथ डांस करते हुए नजर आए थे।

‘साड्डी गली’ पर नाचते दिखे थे नॉर्वे के बाराती

अभी कुछ महीने पहले ही सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ। यह वीडियो नॉर्वे की किसी शादी का था। इस वीडियो में शादी में आए मेहमान ‘साड्डी गली’, ‘चुरा के दिल मेरा’ जैसे गानों पर डांस करते दिखे।

चीन में नया नहीं है बॉलीवुड का खुमार

वैसे चीन के लोगों का बॉलीवुड के प्रति ये प्यार कोई नया नहीं है। चीन में राज कपूर से लेकर आमिर खान तक की बड़ी फैन फॉलोइंग रही है। हाल के वर्षों में ‘थ्री इडियट्स’, ‘दंगल’, ‘हिंदी मीडियम’ जैसी फिल्मों ने काफी अच्छा कारोबार किया।

चीन में कल्चरल रिवोल्यूशन के दौरान बॉलीवुड फिल्मों के प्रति रुझान थोड़ा कम जरूर हुआ। लेकिन हालिया वर्षों में इसमें फिर से तेजी देखी गई है।

राज कपूर ने किया था बॉलीवुड को दुनिया भर में पॉपुलर

1950-60 के दशक में बॉलीवुड में राज कपूर का जलवा था। इस दौरान चीन और सोवियत रूस में भी उनकी फिल्में और उनके गाने काफी पसंद किए जाते थे। राज कपूर बॉलीवुड के पहले स्टार थे, जिनके गानें और फिल्में दुनिया भर में पसंद की जाती थीं।

खबरें और भी हैं...