• Hindi News
  • Women
  • The Door Of Apprenticeship Has Opened In A Government Bank, Simple Graduate Will Get Rs 9000 Every Month

नौकरी की बात:सरकारी बैंक में खुली जॉब वाली खिड़की, 15 मार्च लास्ट डेट, सिंपल ग्रेजुएट को हर माह मिलेंगे 9000 रुपये

एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं के लिए बैंक में अप्रेंटिस करने का शानदार मौका आया है। बड़ौदा यूपी बैंक ने 250 रिक्तियों को भरने के लिए कैंडिडेट से एप्लिकेशन मांगे हैं।

इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट को हर महीने 9000 रुपए स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। बड़ौदा यूपी बैंक की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 5 मार्च से हो चुकी है और 15 मार्च तक अप्लाई किया जा सकता है।

जनरल कैटेगरी की 103 सीटें
बड़ौदा यूपी बैंक की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य में कुल 250 अप्रेंटिस के पदों को भरा जाएगा. इसमें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 103 सीटें तय की गई हैं. वही ओबीसी कैंडिडेट के लिए 67 सीटें, एससी कैटेगरी के लिए 52 सीटें, एसटी के लिए तीन सीटें और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए 25 सीटों पर भर्तियां की जाएंगी. ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी को ध्यान में रखना चाहिए.

योग्यता और आयु सीमा
जारी नोटिफिकेशन के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन के पात्र हैं. बता दें कि, आवेदकों की उम्र 18 साल से अधिक और 28 साल से कम होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क
सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 450 रुपए और एससी/ एसटी के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा।

आखिरी तारीख
15 मार्च, 2022

ऑफिशियल नोटिफिकेशन Click Here

ऑफिशियल वेबसाइट Click Here

यहां करें अप्लाई Click Here