• Hindi News
  • Women
  • Tina Ambani Said Cheers To Every Beautiful Woman Associated With My Life, Katrina Wrote, Wished In A Unique Way

जिनके साथ पले-बढ़े उन्हें सलाम:टीना अंबानी बोलीं-मेरे जीवन से जुड़ी हर खूबसूरत महिला को चीयर्स, कटरीना ने इसी अंदाज में किया विश

नई दिल्लीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

इंटरनेशनल वुमंस डे पर कई महिला हस्तियों ने महिलाओं को बधाई दी। उद्योगपति अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी और बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ ने अलग अंदाज में विश किया और अपनी बहनों के साथ फोटो शेयर की।

कैटरीना कैफ ने भी अपनी बहनों के साथ तस्वीर साझा किया। कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ‘हमारे घर में ढेर सारी महिलाएं हैं।' कैटरीना की 6 बहनें हैं। कैटरीना की सबसे बड़ी बहन का नाम स्टेफनले कैफ है, दूसरे नंबर पर क्रिस्टीन, तीसरे नंबर पर नताशा, चौथे नंबर पर कटरीना हैं। कटरीना से छोटी तीन और बहनें मेलिसा, सोनिया और इसाबेल हैं।

एक से बढ़कर एक खूबसूरत हैं सभी बहनें

कैटरीना की सभी बहनें एक से बढ़कर एक खूबसूरत हैं। वो अक्सर साथ समय बिताते नजर आती हैं। कैटरीना की शादी में भी सभी को एक साथ मंडप पर देखा गया था।

टीना ने भी याद किया अपनी जिंदगी की इंपॉर्टेंट महिलाओं को

बिजनेसमैन अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी ने भी महिला दिवस के मौके पर अपनी जिंदगी की महत्वपूर्ण महिलाओं को याद किया। उन्होंने ट्विटर पर अपनी बहनों के साथ की तस्वीर साझा की।

4 बहनों से छोटी हैं टीना

टीना तस्वीर में अपनी 4 बड़ी बहनों के साथ दिख रहीं हैं। उन्होंने लिखा कि आपलोगों ने मुझे महिला होने का अर्थ बताया। उन्होंने एक भावुक पोस्ट लिखकर अपनी जिंदगी में बहनों के महत्व को बताया। साथ ही उन्होंने अपनी बहनों को महिला दिवस की बधाई भी दी। उन्होंने लिखा- मेरी बहनों और मेरे जीवन से जुड़ी हर खूबसूरत महिलाओं को चीयर्स। आप सभी को महिला दिवस की बधाई।