सरकारी क्षेत्र में नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में विभिन्न विभागों में नॉन-गजेटेड पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके जरिए 797 पोस्ट पर भर्तियां की जा रही हैं।
बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन की शुरुआत 23 मई को हुई थी जिसकी आखिरी तारीख आज यानी 13 जून रात 11 बजे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वैकेंसी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसकी परीक्षा अगस्त में होने की संभावना है। उम्मीदवार 29 जून तक अपने आवेदन में बदलाव कर सकते हैं।
योग्यता और आयु सीमा
विभिन्न पोस्ट्स के लिए 10वीं, 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। इन पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा की बात करें तो यह 18 से 42 वर्ष है। हालांकि इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट शामिल है।
एप्लिकेशन फीस
इसके लिए आवेदन शुल्क ₹100 है। वहीं महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग व्यक्तियों (PwD), और पूर्व सैनिकों (ESM) को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
महत्वपूर्ण तारीख
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click Here
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.