फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो अपनी दोस्तों और सांसदों के साथ एक कमरे में डांस पार्टी करती दिख रही हैं। वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं। विपक्षी पार्टियों ने सना मरीन पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया है। आइए-जानते हैं कि दुनिया में किन लीडर्स ने प्रोटोकॉल तोड़ ऐसे काम किए, जो चर्चा में रहे।
सना मरीन दिसंबर 2019 में सोशल डेमोक्रेट पार्टी (SDP) की तरफ से फिनलैंड की प्रधानमंत्री बनीं थीं। महज 34 साल की उम्र में इस पद पर पहुंचने वाली वह दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री रही हैं। इससे पहले वह अपने देश की परिवहन मंत्री रह चुकी हैं।
पहले भी हुई थी मरीन की आलोचना
यह पहली बार नहीं है जब मरीन की आलोचना हो रही है। एक साल पहले 2021 में कोरोना काल के दौरान भी वे पार्टी करती हुई नजर आई थीं। उनकी एक फोटो वायरल हुई थी, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी।
लेस्बियन रही हैं मरीन की मां
सना मरीन का जन्म 16 नवंबर 1985 को फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में हुआ था। मरीन के पिता को शराब की लत थी। माता-पिता उनके जन्म के कुछ समय बाद अलग हो गए थे। इसके बाद मरीन को उनकी मां और मां की फीमेल पार्टनर ने पालन-पोषण किया। मरीन के परिवार ने लंबे समय तक आर्थिक तंगी का दौर देखा था।
कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो भांगड़ा के शौकीन
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अक्सर अपने व्यवहार की वजह से चर्चा में रहते हैं। चार साल पहले पंजाबी डांस भांगड़ा करते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह बॉलीवुड गाने पर भांगड़ा करते नजर आए। बता दें कि जस्टिन ट्रूडो दुनिया के दूसरे सबसे युवा PM माने जाते हैं।
बता दें कि एक देश के प्रधानमंत्री का व्यवहार उस देश की जनता के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया भर के जागरूक लोगों के लिए भी नजीर पेश करता है। इसी वजह से राष्ट्राध्यक्षों और देश का प्रतिनिधित्व कर रहे नेताओं के लिए प्रोटोकॉल जैसी व्यवस्था को बनाया गया है।
महारानी एलिजाबेथ की पीठ पर डोनाल्ड ट्रंप ने रख दिया था हाथ
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार जब ब्रिटेन के दौरे पर गये। तब उन्होंने वहां की महारानी एलिजाबेथ की सराहना करते हुए उनकी पीठ पर हाथ रख दिया। बकिंघम पैलेस में हुए डिनर के दौरान ये बहुत सामान्य बात थी। लेकिन बाद में विवाद उठ खड़ा हुआ कि उन्होंने प्रोटोकॉल तोड़ा है क्योंकि किसी को ब्रिटेन के राजशाही परिवार को छूने की इजाजत नहीं है।
शराब पार्टी के लिए बोरिस जॉनसन करवा चुके हैं अपनी किरकिरी
ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन शराब पार्टी को लेकर अपनी किरकिरी करा चुके हैं। उन्होंने कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट में पार्टी की थी।
इस पर जॉनसन ने जले पर नमक छिड़कते हुए यह और कह दिया था कि मुझे किसी ने नहीं बताया था कि पार्टी से लॉकडाउन का उल्लंघन होगा। इसके अलावा, पिछले साल क्वीन एलिजाबेथ के पति प्रिंस फिलिप के अंतिम संस्कार के पहले भी जॉनसन ने शराब पार्टी की थी। हालांकि बाद में जॉनसन को अपने इस व्यवहार की वजह से माफी मांगनी पड़ी थी।
जॉनसन के ऐसे व्यवहार का परिणाम यह हुआ कि उनकी लोकप्रियता में दिन प्रति दिन गिरावट आती चली गई और उन्हें अपनी पीएम की कुर्सी से हाथ धोना पड़ा।
भावुकता में कलाम ने तोड़ा था कई बार प्रोटोकॉल
ऐसा नहीं है कि हर गणमान्य अपने शौक या फिर मौज मस्ती के लिए ही प्रोटोकॉल तोड़ते हैं। आपनी सादगी और मिलनसार व्यवहार की वजह से दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने कई बार प्रोटोकॉल तोड़ा था मगर उस प्रोटोकॉल को तोड़ने में सभी के लिए एक नजीर थी । 6 अक्टूबर 2005 की बात है वे चित्रकूट में नानाजी देशमुख के दीनदयाल शोध संस्थान के 'ग्राम विकास प्रकल्प' में शामिल हुए थे। इस दौरान कलाम जमीन पर पंगत में ही बैठकर महिला सरपंचों के साथ केले के पत्ते पर भोजन करने लगे, जबकि राष्ट्रपति होने के नाते उनकी भोजन व्यवस्था अलग थी।
यह बात शायद सभी को मालूम नहीं हो कि राष्ट्रपति बनने के बाद केरल की अपनी पहली यात्रा के दौरान राजभवन में सड़क किनारे बैठने वाले एक मोची और एक छोटे से होटल के मालिक को मेहमान के तौर पर उन्होंने आमंत्रित किया था। एपीजे अब्दुल कलाम ने कई बार ऐसे उदाहरण पेश किए जिससे वे जनता के राष्ट्रपति बन गए।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.