समर में स्टाइलिश नजर आने के लिए कौन सी एक्सेसरीज हैं बेस्ट, बता रही हैं डिजाइनर दीपानिता सिंह।
स्टोल
लाइट फैब्रिक वाले कूल कलर के प्रिंटेड स्टोल इस सीजन ट्रेंड में हैं। फ्लोरल पैटर्न, ज्योमेट्री पैटर्न वाले कॉटन या लिनन के स्टोल सूदिंग लुक देंगे। कॉन्ट्रास्ट प्रिंट फैशन में हैं।
स्कार्फ
स्कार्फ इस साल का हॉट समर ट्रेंड है। इसे बालों को कवर करते हुए पीछे की तरफ बांधें या पोनी टेल में बैंड की तरह इस्तेमाल करें। चोटी गूंथना पसंद है तो इसे रिबन की तरह यूज करें। समर में ये स्कार्फ स्टाइलिश लुक देंगे।
बैग
फ्रिंज बैग का फैशन फिर लौट आया है। जूट से बने बैग बोहो लुक देंगे। इस साल पर्पल और ग्रीन कलर के बैग ट्रेंड में हैं। छोटे स्लिंग बैग और टोट बैग यूज करके आप अपना लुक बदल सकती।
पर्ल ज्वेलरी
इस सीजन में पर्ल ज्वेलरी ट्रेंड में है। पर्ल सिंगल लेयर नेकलेस, रानी हार, सिंपल पर्ल इयररिंग, पर्ल रिंग या पर्ल का सिंगल लेयर ब्रेसलेट कूल और क्लासी लुक देगा। पर्ल ज्वेलरी ऑफिस वियर और एथनिक वियर के साथ पहनी जा सकती है।
सनग्लासेस
वाइट और पेस्टल शेड के फ्रेम फैशन में हैं। एंगुलर फ्रेम, कैट आई फ्रेम, ओवरसाइज ग्लासेस ट्रेंड में हैं। इस सीजन ड्यूल टोन वाले ग्रेडिएंट लेंस ट्रेंड में हैं। सूदिंग इफेक्ट के लिए ब्लू ऑम्बरे या ग्रीन सनग्लासेस चुनें। पिंक और ब्राउन ग्लासेज भी कैरी कर सकती हैं।
डबल लेयर चेन
बोल्ड लुक के लिए डबल लेयर चेन ट्राई करें। ये वेस्टर्न वियर को स्टाइलिश लुक देगी। इसे ऑफिस वियर के साथ स्टाइल किया जा सकता है। डबल लेयर चेन कई पैटर्न में आती हैं, जैसे बोल्ड डिजाइन या बारीक डिजाइन वाली चेन।
हूप्स
इयररिंग्स की बात करें, तो स्टाइलिश हूप्स हमेशा की तरह इस सीजन में भी ट्रेंड हैं। ट्विस्टेड हूप्स, बिग हूप्स, स्माल हूप्स, हार्ट शेप हूप्स, क्रिस्टल हूप्स, आउटफिट और पसंद के अनुसार आप इनका चुनाव कर सकती हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.