यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन भारत आई हुई हैं। उन्हें 25 अप्रैल से शुरू हो रहे रायसीना डायलॉग में चीफ गेस्ट बनाया गया है। जर्मनी में जन्मी (1958 में) और पली-बढ़ी उर्सुला एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एडमिशन लिया, पर डाक्टरी की तरफ रुझान बढ़ा तो मेडिकल की पढ़ाई कर ली और फिर बन गईं असिस्टेंट डॉक्टर।
मेडिसिन के प्रोफेसर हेइको वोन दर से शादी रचाने के बाद दोनों 7 बच्चों के पेरेंट्स हैं, जिनमें से 2 जुड़वा हैं। लेकिन उर्सुला ने अपने कदम यहीं तक नहीं रोके। उन्होंने जर्मनी की राजनीति में कदम रखा और जर्मन चांसलर रहीं एंजेला मर्कल की पार्टी में अहम भूमिका निभाई।
1990 में रखा राजनीति में कदम
हेनोवर मेडिकल कॉलेज में कुछ समय असिस्टेंट डॉक्टर की नौकरी करने के बाद उर्सुला वॉन डेर लेयन 1990 में जर्मनी की राजनीति में आईं और 15 साल बाद 2005 में पहली बार देश में मंत्री बनी और तब से लगातार राजनीति की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं।
नाराज लोगों ने रख दिया था 'जेनसुरसला' नाम
एक समय ऐसा आया जब जर्मनी में कुछ लोग उनसे नाराज हो गए और उनका नाम 'जेनसुरसला' रख दिया। जेनसुर अर्थात सेंसर और सला उनके नाम में आखिरी में आता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि वे पहली महिला हैं, जिन्होंने जर्मनी में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ सख्ती की और प्रतिबंध लगाया। वे जर्मनी की पहली महिला रक्षामंत्री रह चुकी हैं।
महिलाओं के लिए जर्मनी में किए कई काम
जर्मनी में दशकों तक चाइल्डकेअर बेहद निजी पारिवारिक समस्या मानी जाती थी। हेल्मुट कोल के दौर में भी यही चलता आया था। लेकिन 2007 में जब उर्सुला को पारिवारिक मामलों की मंत्री बनाया तो उन्होंने सारे नियम बदल दिए। उन्होंने महिलाओं को मातृत्व अवकाश के लिए वेतन की मंजूरी कराई। दुनिया के सबसे निम्न जन्म दर वाले देश में रहने वाली सात बच्चों की इस मां ने इस संबंध में पहले भाषण में कहा कि परिवार ही आपकी सफलता का आधार रहता है।
उनके पहले पूर्वी जर्मनी और बर्लिन तक में समाजवाद के कारण बच्चे को जन्म देने के कुछ समय बाद ही मां को नौकरी या काम पर जाना होता था, लेकिन उर्सुला के कारण यह बदल गया।
बदलाव में साथ देने की कहावत से लोगों को बनाया अपना मुरीद
उर्सुला वॉन डेर लेयन ने एक बार भाषण देते हुए कहा-मैं आपको एक चीनी कहावत सुनाती हूं- 'जब बदलाव की हवा चलती है तो कुछ लोग दीवार खड़ी कर लेते हैं कुछ विंड मिल बनाते हैं'। मैं चाहूंगी कि आप विंड मिल बनाए और बदलाव में साथ दें।' इसके बाद तो जनता उनकी मुरीद हो गई। वे जर्मन युवतियों में बेहद लोकप्रिय भी हैं, क्योंकि वे परंपरा बदलने की बात करती हैं।
यूक्रेन में रूसी हमले की सख्त विरोधी
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष के तौर पर उर्सुला वॉन डेर लेयन ने भारत दौरे से पहले कहा कि यूक्रेन पर रूस के अन्यायपूर्ण हमले को बिना चुनौती दिए जाने देने से एक ऐसी दुनिया बन सकती है जहां बाद में हिंद प्रशांत क्षेत्र पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है। उर्सुला यूक्रेन पर किए गए रूसी हमले की सख्त विरोधी हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.