• Hindi News
  • Women
  • Lifestyle
  • Whether It Is A Sari Or A Gown, It Looks Amazing, Deepika, Alia And Nusrat Have Stunned By Wearing Them

झुमके से हो गई हैं बोर तो चुनें शैंडेलियर इयररिंग:साड़ी हो या गाउन दोनों पर लगता कमाल, दीपिका, आलिया और नुसरत ने पहन बिखेरा जलवा

एक वर्ष पहलेलेखक: भाग्य श्री सिंह
  • कॉपी लिंक

इयररिंग्स हमेशा से महिलाओं की पहली पसंद रहे हैं। इस साल शैंडेलियर इयररिंग ट्रेंड में हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण ने इन्हें कई इवेंट्स में पहना और उनका लुक काफी पसंद किया गया। डिजाइनर दीपानिता सिंह बता रही हैं शैंडेलियर इयररिंग पहनने के ट्रेंडी टिप्स।

मार्केट में आर्टिफिशियल शैंडेलियर इयररिंग 300 से 1000 रुपये तक मिल जाते हैं।
मार्केट में आर्टिफिशियल शैंडेलियर इयररिंग 300 से 1000 रुपये तक मिल जाते हैं।

झुमके की जगह अब शैंडेलियर इयररिंग ने ले ली है। शैंडेलियर इयररिंग मेटल, क्रिस्टल और कई अन्य स्टोंस में आ रहे हैं। इनकी खास बात ये है कि शैंडेलियर इयररिंग को आप साड़ी, सलवार सूट जैसे एथनिक आउटफिट के अलावा मॉडर्न ड्रेस के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

ज्वेलरी बॉक्स में क्यों शामिल करें शैंडेलियर इयररिंग

लंबे, डेंगलर्स (लटकने वाले इयररिंग ​​​​​​) शैंडेलियर इयररिंग कान को भरा भरा लुक देते हैं। ये डायमंड, जेम्स, गोल्ड और प्लेटिनम में आते हैं और काफी खूबसूरत दिखते हैं। अगर आप आर्टिफिशियल इयररिंग पहनती हैं, तो आप इन्हें 300 से 1000 रुपये तक में खरीद सकती हैं। इन्हें ट्रेडिशनल और मॉडर्न आउटफिट्स के साथ स्टाइल किया जा सकता है।

शैंडेलियर इयररिंग चेहरे के शेप के अनुसार पहनें

हार्ट शेप चेहरा है तो शैंडेलियर इयररिंग आप पर अच्छे दिखेंगे। गोल या चौड़ा चेहरा है, तो पतले डिजाइन वाले शैंडेलियर इयररिंग पहनें। अगर चेहरा अंडाकार या पतला है, तो हेवी डिजाइन वाले शैंडेलियर इयररिंग स्टाइल कर सकती हैं। ज्यादा लंबे शैंडेलियर इयररिंग न पहनें। इनसे कान खिंच सकते हैं। शैंडेलियर इयररिंग की लंबाई कंधे से थोड़ा ऊपर तक ही होनी चाहिए।

वाइन रेड गाउन के साथ नुसरत भरूचा ने वेस्टर्न शैंडेलियर इयररिंग स्टाइल किए हैं।
वाइन रेड गाउन के साथ नुसरत भरूचा ने वेस्टर्न शैंडेलियर इयररिंग स्टाइल किए हैं।

साड़ी के साथ करें स्टाइल

दीपिका पादुकोण ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में सीक्वेन साड़ी के साथ शैंडेलियर इयररिंग कैरी कर सबका दिल जीत लिया। दीपिका ने हेवी सीक्वेंस वर्क वाली ब्लैक और गोल्डन साड़ी के साथ हाई बन हेयर स्टाइल और शैंडेलियर इयररिंग पहने थे। उनके हेवी शैंडेलियर इयररिंग फैन्स को बहुत पसंद आए। खास मौके पर आप भी शैंडेलियर इयररिंग से ट्रेंडी लुक पा सकती हैं।

आलिया भट्ट ने लाइट वर्क वाली वाइट साड़ी के साथ हैवी शैंडेलियर इयररिंग पहने। आप भी अपनी सिंपल साड़ी में स्पेशल लुक पाना चाहती हैं तो आलिया के इस स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

शैंडेलियर इयररिंग और झुमके का फ्यूजन

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने ब्लैक गाउन के साथ शैंडेलियर इयररिंग स्टाइल किया है। ये कुछ कुछ झुमके की तरह भी दिख रहे हैं। रॉयल लुक के लिए गाउन के साथ डायमंड, सेमी प्रेशियस स्टोन या रोज गोल्ड के शैंडेलियर इयररिंग पहनें। इस लुक के साथ आप डायमंड ब्रेसलेट भी स्टाइल कर सकती हैं। वेस्टर्न ड्रेस के साथ जंक मेटल के लंबे शैंडेलियर इयररिंग अच्छे लगते हैं।

उर्वशी रौतेला की तरह वेस्टर्न गाउन के साथ ट्रेडिशनल शैंडेलियर इयररिंग पहनकर आप भी फ्यूजन लुक क्रिएट कर सकती हैं।
उर्वशी रौतेला की तरह वेस्टर्न गाउन के साथ ट्रेडिशनल शैंडेलियर इयररिंग पहनकर आप भी फ्यूजन लुक क्रिएट कर सकती हैं।

नुसरत भरूचा का रॉयल लुक

एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने फ्लेयरी वाइन रेड गाउन के साथ शैंडेलियर इयररिंग स्टाइल किए हैं। पार्टी लुक को बेहतर बनाने के लिए आप नुसरत की तरह वेस्टर्न आउटफिट के साथ शैंडेलियर इयररिंग कैरी कर सकती हैं।

डेली लाइफ में साड़ी या सूट जैसे एथनिक वियर के साथ जंक मेटल्स, स्टोन वर्क, मिरक वर्क वाले शैंडेलियर इयररिंग अच्छे लगते हैं। ऑफिस पार्टीज में गोल्ड, सिल्वर और खूबसूरत जेम स्टोन से बने शैंडेलियर इयररिंग स्टाइल करें।

ट्रेडिशनल आउटफिट के रंग, एंब्रॉयडरी और डीटेल्स को ध्यान में रखते हुए ही शैंडेलियर इयररिंग स्टाइल करें। पिछले 3 से 4 सालों से कुंदन के गोल्ड प्लेटेड शैंडेलियर इयररिंग काफी पसंद किए जा रहे हैं। हेवी कढ़ाई वाले आउटफिट के साथ चांद के आकर के शैंडेलियर इयररिंग (चांद बाली) चुनें।

हल्की एंब्रॉयडरी वाली साड़ी या लहंगे के साथ कुंदन या जेम स्टोन वाले हेवी शैंडेलियर इयररिंग ट्राई करें। अगर हल्का कुर्ता पहन रही हैं तो इसे मिरर शैंडेलियर इयररिंग, डैंगलर्स या टियर ड्रॉप इयररिंग्स के साथ पेयर करें।

रकुल प्रीत ने स्टाइल किए सिल्वर राइनस्टोन फ्रिंज इयररिंग्स।
रकुल प्रीत ने स्टाइल किए सिल्वर राइनस्टोन फ्रिंज इयररिंग्स।

सिल्वर राइनस्टोन फ्रिंज इयररिंग्स ग्लिटर और ब्लिंग की वजह से हाई सोसाइटी पार्टियों में काफी पॉपुलर है। लड़कियां ऐसे इयररिंग्स पसंद करती हैं।