जेम्स बॉन्ड फिल्मों की फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म में अश्वेत एक्टर को लीड राेल में लेने की बात हो रही है। साल 1962 से अब तक 25 बॉन्ड फिल्में बन चुकी हैं लेकिन कभी भी लेडी जेम्स बॉन्ड बनाने पर विचार क्यों नहीं आया जबकि आज रियल लाइफ में ढेरों महिला जासूस एक्टिव हैं।
बॉन्ड गर्ल का चुना जाना आसान नहीं
‘बॉन्ड गर्ल’ जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्मों के लीड एक्टर की प्रेमिका होती है। यह बॉन्ड की दोस्त या दुश्मनों के ग्रुप से भी हो सकती है। इन एक्ट्रेसेज का आकर्षक शरीर हमेशा चर्चा में रहता है। बॉन्ड के साथ इनका बेडरूम सीन हमेशा फिल्म का एक मुख्य हिस्सा होते हैं।
फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘डॉ. नो’ की एक्ट्रेस उर्सूला एंड्रेस का बिकनी पहनकर समुन्दर से निकलने का सीन आज भी बॉन्ड फिल्मों पर होने वाली बातचीत का हिस्सा होता है। आमतौर पर बॉन्ड गर्ल की हाइट हमेशा '007' से कम रखी जाती है। जेम्स बॉन्ड सीरीज में सबसे कम हाइट के माने जाने वाले डेनियल क्रेग की बॉन्ड फिल्मों में उनकी सभी नायिकाएं उनसे कम हाइट की थी।
फिल्म से जुड़ी हैं कई महिलाएं
इस फिल्म की प्रोड्यूसर्स में एक महिला भी हैं बारबारा डाना ब्रोक्कली । जेम्स बॉन्ड की कास्टिंग डायरेक्टर डेबी भी एक महिला ही हैं। जेम्स की बॉस का रोल करने वाली एक्ट्रेस डेम जूडी डेंच भी महिला ही रही हैं। ऐसे में किसी महिला को लेडी जेम्स बॉन्ड के रूप में लाने की बात क्यों नहीं होती ?
महिला जासूसों को सिर्फ सेक्रेटरी के तौर पर देखा जाता है
वीनस डिटेक्टिव एजेंसी की मशहूर महिला जासूस आकृति खत्री का कहना है कि फिल्मों में ही नहीं वास्तिवक जीवन में भी महिला जासूसों के साथ भेदभाव होते रहे हैं। मेरे कुछ बॉस के लिए मेरा जासूस बनना ही नागवार था। वो आपको सेक्रेटरी की तरह देखना चाहते हैं। डिटेक्टिक के प्रोफेशन में महिला जासूसों को आगे बढ़ने का मौका ही नहीं दिया जाता।”
रितिक का नाम भी आया था जेम्स बॉन्ड के लिए
वर्तमान जेम्स बॉन्ड डेनियल क्रेग के पहले पीयर्स ब्राॅसन्न जेम्स बॉन्ड थे। जिन दिनों पीयर्स ब्रॉसन्न के बाद अगले बॉन्ड नए बॉन्ड के ऑडिशन्स चल रहे थे उस समय इस रोल के लिए कृष स्टार रितिक रोशन का नाम भी लिया जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन दिनों बॉन्ड की बढ़ती उम्र की वजह से युवाओं में उसका क्रेज कम होने लगा था।
इसलिए कम उम्र के एक्टर को लाने की बात की जाने लगी। तब रितिक के इटैलियन मैन जैसा लुक और फिट बॉडी के कारण उनका नाम तेजी से इस रोल के लिए उभरा था। इस फ्रेंचाइजी की तीन फिल्मों के कॉन्ट्रेक्ट होनी थी, पर बात नहीं बन पाई ।
बॉन्ड बनना सारे एक्टर के वश की बात नहीं
बॉन्ड के रोल के लिए चुने जने वाले एक एक्टर को डील साइन करनी होती है। इस डील में यह शामिल होता है कि फ्रेंचाइजी की फिल्में करने के दौरान दूसरी मूवी नहीं करेगा। एक्टर इन फिल्मों के दौरान अपने लुक, बॉडी या हेयर स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट नहीं कर सकता है।
उसे एक तय डाइट और वर्कआउट फॉलो करना पड़ता है। इसके लिए ढेरों एक्टर्स का लुक और स्टंट टेस्ट लिया जाता है। इसके बाद प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और फिल्म निर्माण से जुड़े स्टूडियो से तैयार कमेटी यह तय करती है कि अगला बॉन्ड कौन होगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.