• Hindi News
  • Women
  • Wrote A Letter And Said Forgive Me As An Elder Brother, Then Someone Gave D grade On The Letter Of Girlfriend, Marked The Mistakes And Sent It With A Red Pen

गर्लफ्रेंड से कहा-बड़ा भाई समझकर माफ कर देना, लेटर वायरल:चालाकी से परेशान था, एक ने प्रेमिका के लेटर पर गलतियां मार्क कर भेजा-दिया D-ग्रेड

नई दिल्ली9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • :

सोशल मीडिया पर एक लव लेटर वायरल हो रहा है। जिसमें एक प्रेमी का जब प्यार पर से भरोसा उठ गया तो उसने अपनी गर्लफ्रेंड की चालाकी के बारे में पता चला तो उसने अपनी गर्लफ्रेंड को ब्रेकअप लेटर लिख डाला। इस ब्रेकअप लेटर में बॉयफ्रेंड ने लिखा कि बड़ा भाई समझकर माफ कर देना। ऐसे ही एक लड़के ने गर्लफ्रेंड के लेटर पर D-ग्रेड लिखकर गलतियां मार्क कर लाल पेन से भेज दिया।

लेटर पर आ रहे अजीबो-गरीब कमेंट्स
यह लेटर काफी वायरल हो रहा है। पत्र में ऐसी-ऐसी मजेदार बातें लिखी गईं हैं कि इन्हें पढ़कर आपकी हंसी छूट जाएगी। अब यह ब्रेकअप लेटर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है। इस पर बहुत सारे लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस ब्रेकअप लेटर को इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस लेटर पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। इसे अब तक 83 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।

इस लेटर को देखकर एक यूजर ने लिखा, 'अच्छा हुआ ब्रेकअप कर लिया, वरना शादी के बाद लिखता तो हैशटैग बन जाता।'
इस लेटर को देखकर एक यूजर ने लिखा, 'अच्छा हुआ ब्रेकअप कर लिया, वरना शादी के बाद लिखता तो हैशटैग बन जाता।'

गर्लफ्रेंड की चालाकी से परेशान था बॉयफ्रेंड
सुजान नाम के बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड सुप्रिया को यह ब्रेकअप लेटर लिखा। इसमें उसने लिखा, 'मेरी प्रिय पूर्व गर्लफ्रेंड 21वीं सदी में मेरे जैसे लड़के की हिम्मत नहीं है कि तुम जैसी चालाक लड़की के साथ रिलेशनशिप में रह पाए। इसलिए वो चाहेगा कि दोनों के बीच रिश्ता यहीं पर खत्म हो जाए।' बॉयफ्रेंड ने इसके आगे लिखा, 'उससे अगर कोई गलती हुई हो तो उसे अपना बड़ा भाई समझकर गर्लफ्रेंड माफ कर दे।' लड़के ने पत्र के अंत में सबसे मजेदार चीज लिखी, 'पूर्व बॉयफ्रेंड और वर्तमान में बड़ा भाई'।

इसी तरह कई मजेदार लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं....

'डी' ग्रेड का लव लेटर इन्टरनेट पर हो रहा वायरल
कुछ दिन पहले भी एक एक्स का लव लेटर वायरल हो रहा था। जिसमें गर्लफ्रेंड ने लेटर लिखा तो बॉयफ्रेंड ने उसके लेटर में भाषा की इतनी गलतियां गिना दीं कि इस बात का उसे बहुत बुरा लगा। उस लेटर पर ब्वॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को 100 में से 61 नंबर भी दिए।

इसके साथ ही उसने उसके खत पर गलतियों को लाल पेन से मार्क किया और डी ग्रेड लिखा। इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
इसके साथ ही उसने उसके खत पर गलतियों को लाल पेन से मार्क किया और डी ग्रेड लिखा। इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

10 रुपये के नोट पर प्रेमिका ने प्रेमी के लिए लिखा लव लेटर
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक 10 रुपये का नोट काफी तेजी से वायरल हो रहा था। वायरल हो रहे 10 रुपये के इस नोट पर एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के लिए खास लव लेटर लिखा था। नोट पर उसने लिखा – ‘विशाल मेरी शादी 26 अप्रैल को है। मुझे भगा के ले जाना। आई लव यू। तुम्हारी कुसुम।’सोशल मीडिया पर 10 का ये नोट इन दिनों खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे इस नोट को जो कोई भी देख रहा है उसकी हंसी नहीं रुक रही है।
वायरल हो रहे इस नोट को जो कोई भी देख रहा है उसकी हंसी नहीं रुक रही है।

सोनम गुप्ता का लव लेटर वायरल
कुछ सालों पहले भी 10 रुपये के नोट पर ‘सोनम गुप्ता बेवफा’ वायरल हुआ था। वहीं अब इस नोट के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की कई मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। मैसेज को शेयर करते हुए उसने कैप्शन में लिखा है कि 26 अप्रैल से पहले ये मैसेज विशाल तक पहुंचाना है। दो प्यार करने वालों को मिलाना है।

वायरल हो रहे इस नोट को क्राइम मास्टर गोगो नामक ट्विटर अकाउंट ने शेयर किया है।
वायरल हो रहे इस नोट को क्राइम मास्टर गोगो नामक ट्विटर अकाउंट ने शेयर किया है।

विराट कोहली का लव लेटर वायरल
एक साल पहले विराट कोहली का एक लेटर न्यूजीलैंड के खिलाफ World Test Championship के फाइनल मैच के समय वायरल हुआ था। इसी बीच विराट ने सोशल मीडिया पर अपने पुराने प्यार के लिए एक लव लेटर लिखा था।

विराट ने आलू को बताया अपना प्यार
विराट ने इंस्टाग्राम पर उस लव लेटर को शेयर किया था। उस लेटर कोहली ने आलू के लिए अपने प्यार को जाहिर करते हुए लिखा, 'मेरे प्यारे आलू, मैं ये लेटर तुमको इसलिए लिख रहा हूं क्योंकि मुझे एहसास हो गया है कि मेरा प्यार तुम्हारे लिए सच्चा है। मुझे अभी भी हमारी पहली मुलाकात याद है। जिस दिन मैंने तुम्हें आलू के परांठे में देखा था। मुझे अभी भी याद है कि मैं तुम्हें ग्रोसरी स्टोर में सच्चे फैन की तरह लेकर आता था। मुझे वो दिन याद है जब मैं आपसे थिएटर में मिलता था और आपको अपने हाथ में लिए रहता था और आप लाल केचअप में डूबे होते थे।'

विराट ने आगे कहा, 'मुझे अब पता चला कि तुम्हारे बिना जीवन अधूरा है जैसे आलू के बिना गोभी। तुम्हारे साथ मटर क्यूट हुआ करती थी। जब से तुम गए हो जीना भी अधूरा है और जीवन फीका है। आलू मुझे हमारा मसालेदार समय याद आ रहा है। कहानी अधूरी है क्योंकि प्यार कभी खत्म नहीं होता।'
विराट ने आगे कहा, 'मुझे अब पता चला कि तुम्हारे बिना जीवन अधूरा है जैसे आलू के बिना गोभी। तुम्हारे साथ मटर क्यूट हुआ करती थी। जब से तुम गए हो जीना भी अधूरा है और जीवन फीका है। आलू मुझे हमारा मसालेदार समय याद आ रहा है। कहानी अधूरी है क्योंकि प्यार कभी खत्म नहीं होता।'

लड़की ने फ्लाइट में लिखा लव लेटर, हुआ वायरल
अमेरिका की रहने वाली एंड्रिया का भी लव लेटर कुछ दिन पहले वायरल हुआ था। अब तक लोगों ने करीब 50 हजार बार शेयर किया है। जानकारी के मुताबिक एंड्रिया ने फ्लाइट के सिकनेस बैग पर लव लेटर लिखा था जिसे वहां पर काम करने वाली सफाई कर्मचारी को मिला था।

सफाई कर्मचारी महिला के मुताबिक पिछले साल वो एक फ्लाइट की सफाई कर रही थी। उसी दौरान सीट के पिछले हिस्से में वो लेटर मिला। जिसके बाद कर्मचारी ने उस लेटर को रेडिट वेबसाइट पर पोस्ट कर दिया।
सफाई कर्मचारी महिला के मुताबिक पिछले साल वो एक फ्लाइट की सफाई कर रही थी। उसी दौरान सीट के पिछले हिस्से में वो लेटर मिला। जिसके बाद कर्मचारी ने उस लेटर को रेडिट वेबसाइट पर पोस्ट कर दिया।

प्लेन में बोर होने पर लिखा लव लेटर
एंड्रिया ने उस लेटर में लिखा है, 'मैं बुरी तरह बोर हो रही हूं। इस समय में फ्लाइट में हूं और मियामी से डिस्ट्रिक्ट कोलंबिया जा रही हूं। मैं 21 साल की हूं। उसने आगे लिखा, 'मैंने कल सुबह 4 बजे फ्लाइट का टिकट लिया है क्योंकि मैं अपने बेस्ट फ्रैंड से प्यार करती हूं। वो बोस्टन से न्यू ऑर्लियंस आ रहा है। इस दौरान वो डिस्ट्रिक्ट कोलंबिया में रुकेगा।'एंड्रिया ने इसके आगे लिखा, 'मैं हकीकत में नहीं जानती कि मैं क्या कहने जा रही हुं, बिना किसी की परवाह किए मैं उससे मिलने जा रही हूं। मेरा वाई-फाई नहीं चल रहा है, इसलिए बोर हो रही हूं। मेरी हेल्प करो और वैसा ही पागलपन करो, जो मैं आज कर रही हूं। लेटर के वायरल होने के बाद लोग इसे करीब 50 हजार बार शेयर कर चुके है। साथ ही अब तक इस पर हजारों कमेंट्स भी आ चुके है।

शख्स ने मरने से पहले खुद लिखा पैगाम
चेन्नई के शख्स का खुद का लिखा हुआ शोक समाचार भी सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा था। जिसे पढ़ कर लोग अपने आंसू नहीं रोक पाए। दरअसल, 16 अक्टूबर को इंतकाल से पहले इज्जी ने अपना शोक-संदेश खुद लिखा और उसे अपने परिवार वालों को छपवाने के लिए दे दिया था। 72 साल के इज्‍जी की मौत बेहद जोखिम वाली हार्ट सर्जरी के बाद हो गई।

अपनी ज़िंदगी का लुत्फ लो और पार्टी जारी रखो
इसमें उनके 'दोस्तों, दुश्मनों और उन लोगों' को भी शुक्रिया कहा है जो उनकी ज़िंदगी में शामिल रहे। इसके लिए उन्होंने लिखा, 'मेरी पार्टी खत्म हो गई है और मुझे उम्मीद है कि मेरे पीछे छूटने वालों के लिए कोई हैंगओवर नहीं है। वक्त सबके लिए खत्‍म हो रहा है अच्छे से जियो, अपनी ज़िंदगी का लुत्फ लो और पार्टी जारी रखो।' इतना ही नहीं इज्जी की बात सिर्फ उनके इस खास शोक समाचार पर ही खत्म नहीं होती हैय़ दुनिया से जाते जाते वे अपने वो सभी शरीर के अंग भी दान कर गए हैं जिनका इस्तेमाल प्रत्यारोपण में हो सकता है और बाकी शरीर को रिसर्च के लिए दान कर गए हैं।