- Latest News
- KXIP vs DD
- UP Board Result 2018 10th
- Kathua Case
- IPL Highlights
- IPL Point Table
- IPL 2018
- IPL Live Score
US में गन कल्चर के खिलाफ 700 जगहों पर प्रदर्शन, वाशिंगटन में जुटे 5 लाख लोग
लंदन, टोक्यो, सिडनी और मुंबई समेत दुनिया के 100 शहरों में लोगों ने गन वॉयलेंस के खिलाफ प्रदर्शन किए।
DainikBhaskar.com | Last Modified - Mar 25, 2018, 01:16 PM IST
- +1और स्लाइड देखें31 करोड़ हथियार हैं अमेरिका में। 89% अमेरिकी अपने पास बंदूक रखते हैं।
वॉशिंगटन. अमेरिका में फ्लोरिडा के स्कूल में 40 दिन पहले हुई फायरिंग में 17 बच्चों की मौत के बाद गन कंट्रोल की मांग को लेकर शुरू हुए प्रदर्शन शनिवार को ऐतिहासिक मार्च में बदल गए। गन कल्चर के खिलाफ वॉशिंगटन में अब तक का दुनिया का सबसे बड़ा मार्च निकला। इसमें पांच लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए। इससे ज्यादा लोग सिर्फ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की शपथ में ही जुटे थे। वॉशिंगटन के अलावा पूरे अमेरिका में 700 से ज्यादा जगहों पर प्रदर्शन हुए। ब्रिटेन में लंदन, जापान के टोक्यो, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी, भारत में मुंबई समेत दुनिया के 100 शहरों में गन कंट्रोल की मांग को लेकर प्रदर्शन हुए।
व्हाईट हाउस ने की छात्रों की हिम्मत की तारीफ
- व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जैक पार्किन्सन ने छात्रों की तारीफ करते हुए कहा, “हम उन सैकड़ों हिम्मतवाले अमेरिकियों की तारीफ करते हैं जो अपने अभिव्यक्ति की आजादी का इस्तेमाल कर रहे हैं।” इसके साथ ही उन्होंने गन कंट्रोल के लिए उठाए गए राष्ट्रपति ट्रम्प के कदमों के बारे में भी बताया।
- बता दें कि ट्रम्प गन कंट्रोल के मामले में कड़े कदम उठाने की बात कह चुके हैं। ट्रम्प बम्प स्टॉक (ऐसे उपकरण जिनसे रायफल मशीन गन की तरह गोलीबारी करती है) और स्कूलों की सिक्युरिटी बढ़ाने के लिए टीचरों और छात्रों को ट्रेनिंग देने की बात कह चुके हैं।छात्रों को मिल रहा सिलेब्रिटीज का सपोर्ट
- शनिवार को मार्च के दौरान बड़ी मात्रा में लोग गन कल्चर के खिलाफ प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए। इसमें कुछ बड़े सिलेब्रिटीज ने भी छात्रों का साथ दिया।
- गायक आरियाना ग्रांड, माइली सायरस और लिन मिरांडा सरीखी सिलेब्रिटीज ने अमेरिका की कैपिटोल बिल्डिंग के सामने स्टेज परफार्मेंस देकर छात्रों का हौसला बढ़ाया।गन कल्चर खत्म करने के लिए ओबामा रो पड़े थे
- तीन साल पहले ऑरेगॉन के कॉलेज में नौ लोगों की हत्या के बाद उस वक्त के प्रेसिडेंट बराक ओबामा रो तक पड़े थे। अमेरिकी कांग्रेस के 70% सांसद हथियारों की समर्थक थे। लिहाजा ओबामा बेबस रहे।
- वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बीते महीने फ्लोरिडा स्कूल में शूटिंग से पीड़ित परिवारों से मुलाकात में कहा था- फायरिंग की घटनाओं से निपटने के लिए हर टीचर के हाथ में पिस्टल थमा देंगे।2.5 लाख करोड़ की है गन इंडस्ट्री
- अमेरिका में गन कल्चर की वजह अार्म लॉबी है, जो पॉलिसी प्रभावित करती है।
- गन इंडस्ट्री का हर साल 2.5 लाख करोड़ रु. का करोबार है। 2.65 लाख लोग जुड़े हैं।
- 51 साल में शूटिंग में 15 लाख जानें गईं। 2018 में स्कूलों में 20 बार फायरिंग हुई।
- 9/11 के बाद गोलीबारी की 400 से ज्यादा घटनाएं हुई। स्कूल ज्यादा िनशाना बने। - +1और स्लाइड देखेंफ्लोरिडा हाईस्कूल में हुई शूटिंग के बाद अमेरिका में तेजी से उठा है गन कंट्रोल का मुद्दा।
दैनिक भास्कर पर Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट | अब पाइए America Latest News in Hindi सबसे पहले दैनिक भास्कर पर | Hindi Samachar अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App, या फिर 2G नेटवर्क के लिए हमारा Dainik Bhaskar Lite App.
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)
More From America
Recommended
Live Hindi News
शी जिनपिंग से गर्मजोशी से मिलीं सुषमा, चीन ने कहा- दोनों देशों के नेताओं की सकारात्मक आवाज दुनिया सुनेगी 4 mins बच्चों के बैठे रहने की आदत छुड़वाने के लिए CBSE ने निकाला ये तरीका, अब रोज लगेगी इस सब्जेक्ट की क्लास 8 mins पंजाब में PSEB ने घोषित किए 12वीं के नतीजे, जानिए कहां कर सकते हैं चेक 9 mins 76% नागरिक चाहते हैं दुष्कर्मी को फांसी हो, 85% ने कहा- 6 महीने के भीतर मिले न्याय: सर्वे 18 mins राहुल ने कहा कांग्रेस ने संविधान बनाया, शाह बोले- ये अंबेडकर का अपमान 24 mins 100 बिलियन डॉलर पर पहुंचने के बाद फिसली टीसीएस की मार्केट कैप, फिर भी सबसे बड़ी भारतीय कंपनी 35 mins महाभियोग नोटिस खारिज होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट जाएगी कांग्रेस, कहा- उपराष्ट्रपति का फैसला असंवैधानिक और गलत 50 mins आईपीएल 11: दिल्ली डेयरडेविल्स का घरेलू मैदान पर पहला मुकाबला आज, टूर्नामेंट में दूसरी बार किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी 3 mins चीफ जस्टिस पर महाभियोग खारिज, राज्य सभा के सभापति ने गिनाई ये 5 वजहें 30 mins सिंगापुर: 164 साल पुराने मंदिर में 40 हजार लोगों के साथ पहुंचे प्रधानमंत्री ली सेन लूंग 33 mins कर्नाटक चुनाव: भाजपा ने चौथी लिस्ट की जारी, इसमें 7 उम्मीदवारों के नामों का एलान 49 mins वाल्मिकी समाज टिप्पणी मामला: सुप्रीम कोर्ट ने सलमान के खिलाफ कार्रवाई और जांच पर लगाई रोक 28 mins उत्तर कोरिया में बस हादसा, 32 चीनी यात्रियों समेत 36 की मौत, मलबे में दबे लोगों को निकाला गया 31 mins अगर मनु शर्मा को छोड़ दिया जाता है तो मुझे कोई परेशानी नहीं: जेसिका लाल की बहन सबरीना 40 mins जेसिका लाल हत्याकांड: 19 साल बाद बहन ने हत्यारे मनु शर्मा को किया माफ, कहा- अब और गुस्से में नहीं जीना चाहती 12 mins वेंकैया नायडू ने खारिज किया CJI दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव,सिब्बल ने कहा- उनकी कोर्ट में नहीं जाऊंगा 30 mins अपने बच्चे के नाम अक्षर से जानें उसकी खास बातें, कैसा रहेगा स्वभाव और कैसा होगा भविष्य 33 mins बांसुरी का ये आसान उपाय जगा सकता है आपका सोया भाग्य, 26 अप्रैल को करें 36 mins गरुड़ पुराण में लिखा है इन कामों की वजह से बढ़ती है गरीबी, भूलकर भी न करें एक भी 36 mins शिवलिंग पर न चढ़ाएं हल्दी और शंख से जल, ये हैं पूजा से जुड़े 10 खास नियम 36 mins चाहते हैं धन लाभ और अच्छी किस्मत तो 24 अप्रैल को करें इन 6 में से कोई 1 उपाय 36 mins 67 साल पहले हुआ था बॉलीवुड का पहला बोल्ड फोटोशूट, इस एक्ट्रेस ने दिए थे ऐसे पोज 2 mins TV की 'किन्नर बहू' ने की ब्वॉयफ्रेंड से सगाई, दो महीने बाद यहां होगी शादी 24 mins यह था अमिताभ बच्चन का पहला डायलॉग, फिर कहा था - 'लाहौल बिला कुव्वत...' 29 mins पार्टी से निकलते वक्त लड़खड़ाईं जया बच्चन, फिर मीडिया पर ऐसे निकाला गुस्सा 7 mins सपना चौधरी के गाने पर क्रिकेटर ने किया ऐसा डांस, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 25 mins जो काम अंबानी और बिड़ला नहीं कर पाए, वो TCS ने ऐसे कर दिखाया 13 mins अब किराने की दुकान पर भी मिलेगा सोने का सिक्का, इस कंपनी ने शुरू की सर्विस 14 mins 5 इशारे बताते हैं कि आप बनने वाले हैं अमीर, कभी न खोएं ये चांस 17 mins पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के पक्ष में नहीं सरकार, और बढ़ सकती हैं कीमतें 43 mins