ऑस्टिन. टेक्सास के रिहायशी इलाके में लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब सड़क के नीचे से 200 फीट लंबी गुफा मिली है। मामला विलियम्सन काउंटी का है। यहां पिछले हफ्ते पानी की पाइप के पास सड़क बुरी तरह धंस गई थी, रिपेयरिंग वर्कर ने जब इसे सही करने की कोशिश की तो अंदर का नजारा देख वो खुद भी दंग रह गया। ये गुफा इतनी बड़ी है कि अफसर अभी तय नहीं कर पा रहे हैं कि इसका क्या करना है। चार चैम्बर तक फैली है गुफा...
- ऑस्टिन सिटी की विलियम्सन काउंटी के रिहायशी इलाके में पिछले हफ्ते एक सड़क धंस गई। सड़क का कुछ हिस्सा वॉटर लाइन पर गिरा था।
- इसके चलते यहां लो प्रेशर पर मौजूद मकानों में पानी की सप्लाई ठप पड़ गई। इसे रिपेयर करने के लिए वर्कर जब मौके पर पहुंचे, तो वो सड़क के नीचे गुफा देख चौंक गए।
- रोड के सबसे ऊंचे प्वाइंट से ये गुफा 22 फीट गहरी और सबसे निचले प्वाइंट से 3 फीट गहरी है। इसकी चौड़ाई इतनी ज्यादा है कि ये अंदर ही अंदर चार चैम्बर तक फैली है।
- गुफा के मुहाने पर घेरा बना दिया गया है। साथ ही गुफा के हिस्से पर मौजूद सड़क को महीनों के लिए बंद कर दिया गया है। इसे तब तक नहीं खोला जाता, जब तक इसे पूरी तरह सुरक्षित नहीं कर दिया जाता।
लगातार बढ़ रही है गुफा
- ये गुफा लगातार बढ़ रही। स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स ने इसका दौरा किया और ये पता लगाने की कोशिश की कि किन जगहों पर ये खतरनाक है।
- इंजीनियर्स ने पाया कि सड़क के आस-पास मौजूद कुछ मकान और सड़क पर आस-पास से गुजरने वाली कारों के लिए ये खतरनाक है। हालांकि, अभी ये तय नहीं हो पाया है कि इसका क्या करना है।
- लोकल अथॉरिटी और टेक्सास कमीशन ऑन एन्वायरनमेंटल क्वालिटी को इसे लेकर अभी कुछ भी डिसाइड करने में टाइम लगेगा।
क्या कह रहे एक्सपर्ट?
- एक्सपर्ट्स का मानना है कि सड़क जिस जगह पर धंसी है, उसे छोड़कर बाकी सभी हिस्सों में गुफा की सीलिंग काफी मजबूत है और ये सड़क पर पड़ने वाले वजन को सह लेगी।
- उनका मानना है सड़क के नीचे ऐसे गुफा बनने के पीछे माना जा रहा है कि इस एरिया में बड़ी संख्या में लाइमस्टोन होने के कारण ये गड्ढा बना।
आगे की स्लाइड्स में देखें इस गुफा की फोटोज...