इंटरनेशनल डेस्क. पाकिस्तान की नादिया अली अमेरिका में पोर्न स्टार हैं। करीब एक साल के अंदर ही काफी फेमस हो चुकी है। अपने ही देश में उस पर बैन लग चुका है। ज्यादातर उससे नफरत करते हैं। इसके बावजूद वह अपनी पोर्न मूवीज में पाकिस्तानी कल्चर को प्रमोट करने का दावा करती है। धर्म नहीं पाक कल्चर को प्रमोट करती है नादिया...
- हाल ही में 'द डेली बीस्ट' को दिए इंटरव्यू के बाद सुर्खियों में आई नादिया पाकिस्तान की इकलौती पोर्न स्टार है। वह हिजाब पहनकर सेक्शुअल एक्टिविटीज करती है।
- 24 साल की पोर्न एक्ट्रेस ने बताया, "हिजाब को मुस्लिम महिला के लिए बोझ समझा जाता है। लेकिन मैं इसे मूवीज में पहनकर महिलाओं की ताकत का मैसेज देती हूं।"
- "मैं हिजाब पहनकर धर्म का प्रचार नहीं करती, बल्कि यह पाकिस्तान का कल्चर है। इसीलिए मैं इसे फॉलो करती हूं।
- "मैं हिजाब पहनकर धर्म का प्रचार नहीं करती, बल्कि यह पाकिस्तान का कल्चर है। इसीलिए मैं इसे फॉलो करती हूं।
वायरल वीडियो से फैमिली को पता चला
- नादिया ने बताया कि उसके पोर्न वीडियो वायरल होने के बाद पेरेंट्स को पोर्नस्टार होने का पता चला।
- "मुझे तेजी से हिट्स मिल रहे थे। यह पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ी बात थी।"
- "मेरे रिश्तेदारों को इसका पता है, लेकिन उन्हें इस पर कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि, वह पोर्न मूवीज को ठीक नहीं मानते।"
- "मुझे तेजी से हिट्स मिल रहे थे। यह पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ी बात थी।"
- "मेरे रिश्तेदारों को इसका पता है, लेकिन उन्हें इस पर कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि, वह पोर्न मूवीज को ठीक नहीं मानते।"
मूवीज में हिजाब पहनने का कारण
- "मुझे बचपन में बताया गया कि जो लड़की स्कार्फ नहीं पहनती, वह खराब कैरेक्टर की होती है। यह बात मेरे मन में गहरे तक बैठ गई थी।"
- "इसलिए मैंने हिजाब पहनने का फैसला किया, क्योंकि इसमें थोड़ी-सी शर्म झलकती है। साथ ही, यह देखने वालों को पागल कर देता है।"
- "अगर मैं इसे न पहनती, अपना नाम शैली रख लेती और फेमस हो जाती तो यह उतना दिलचस्प नहीं होता।"
मिल चुकी है मारने की धमकी
- "बीते साल लेबनानी-अमेरिकन पोर्न स्टार मिया खलीफा को मूवीज में हिजाब पहनने के लिए जान से मारने की धमकी मिली थी।"
- "मुझे भी इसी तरह की धमकी कई बार मिल चुकी है। कई बार में इग्नोर कर देती हूं। कई बार पॉजिटिव जवाब भी देती हूं।"
- "ऐसे लोगों से समझदारी से बात करनी चाहिए। लेकिन अपने बोल्ड सोच के लिए इनसे डरना नहीं चाहिए।"
- "मुझे भी इसी तरह की धमकी कई बार मिल चुकी है। कई बार में इग्नोर कर देती हूं। कई बार पॉजिटिव जवाब भी देती हूं।"
- "ऐसे लोगों से समझदारी से बात करनी चाहिए। लेकिन अपने बोल्ड सोच के लिए इनसे डरना नहीं चाहिए।"
आगे की स्लाइड्स में देखें, PHOTOS...