सरकार को तेल-गैस से
9 महीने में 5 लाख
करोड़ का मुनाफा
Trending
तेल और गैस की बढ़ी कीमतें आम जनता
के लिए भले मुश्किलें पैदा करें, लेकिन सरकार
का खजाना इससे खूब भरता है।
बीते 9 महीने में ही सरकार को
तेल और गैस से 5.45 लाख करोड़ रुपए
से ज्यादा की आमदमी हुई है।
इसमें से 3.08 लाख करोड़ रुपए केंद्र
सरकार के खजाने में और 2.37 लाख करोड़
रुपए राज्य सरकारों के खजाने में आए।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस
राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने सोमवार को
राज्यसभा में ये जानकारी दी।
ये रकम भारतीय पेट्रोलियम
सेक्टर की 15 बड़ी तेल-गैस कंपनियों
ने सरकारी खजाने में दिए हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here