PM मोदी पर
नगा मंत्री बोले-
गुरुजी का अंदाज अलग
Trending
नगालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग अपने
मजाकिया अंदाज के लिए देश भर में पॉपुलर हैं।
इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी
और जापानी पीएम फुमियो किशिदा के
गोलगप्पा प्रेम पर ट्वीट किया।
अलॉन्ग ने लिखा कि ‘बात खाने की हो और
मैं कमेंट नहीं करूं, ऐसा हो ही नहीं सकता’।
इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते
हुए लिखा कि ‘गुरुजी का अंदाज ही अलग है’
बता दें कि जापानी पीएम के भारत दौरे के
दौरान पीएम मोदी उन्हें बुद्धा जयंति पार्क ले गए थे।
जहां उन्होंमे गोलगप्पे के अलावा लस्सी और
आम पन्ने का स्वाद चखा।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here