हॉर्मोन ज्यादा होने से
नाक-कान में बाल

Health

क्या आप इस बात को लेकर परेशान रहते हैं
कि कान और नाक में अधिक बाल उग आए हैं
और इससे चेहरे की सुंदरता बिगड़ रही है? 

अधिकतर लोग सैलून में कान और नाक के
बालों को हटा देते हैं। कुछ तो अपने हाथों से
ही नाक के बाल तोड़ते रहते हैं। 

कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि
उम्र बढ़ने के साथ पुरुषों में नाक के बाल इसलिए
अधिक होते हैं क्योंकि टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन का
प्रभाव लंबे समय तक रहता है। 

डॉक्टरों का कहना है कि नाक और कान में
बाल होना बिल्कुल सामान्य है। यह उम्र के साथ
पुरुषों में बढ़ता है। हार्मोन के साथ ही जीन
की वजह से भी ऐसा होता है।

यदि आपके पिता, दादा या घर में किसी
व्यक्ति को नाक-कान में अधिक बाल हैं तो
इसकी संभावना अधिक है कि आपको भी हों। 

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के
ENT के प्रोफेसर डॉ. राजेश कुमार बताते हैं
कि कान के बाहरी हिस्सों में मौजूद
बाल को टर्मिनल हेयर कहते हैं। 

कान के अंदर वैक्स मौजूद होता है।
टर्मिनल हेयर और वैक्स दोनों मिलकर कान
के लिए डबल प्रोटेक्शन का काम करते हैं। 

ये जर्म्स, बैक्टीरया और दूसरी गंदगी को
कान में अंदर जाने से रोकते हैं। जिन लोगों में
कान के बाल अधिक होते हैं उन्हें परेशान नहीं
होना चाहिए। यह पूरी तरह नॉर्मल है। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here