संघ के सेंटर से
निकलेंगे खिलाड़ी
और किसान
Trending
RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दिल्ली से
85 किलोमीटर दूर हरियाणा में पानीपत जिले में
एक बड़ी बिल्डिंग तैयार करा रहा है।
ये 25 एकड़ जमीन पर
बन रहा स्किल सेंटर है। इसमें दो हजार से
ज्यादा लोग एक साथ ट्रेनिंग ले सकेंगे।
अभी यहां संघ परिवार की एक बड़ी बैठक भी
हुई थी, जिसमें 1500 लोग शामिल हुए।
इस एक सेंटर से RSS आसपास के
100 गांवों से सीधे जुड़ेगा। यहां युवाओं को योग के
अलावा खेती और खेल की ट्रेनिंग भी मिलेगी।
यहां एक अस्पताल भी बनाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि आने वाले समय में
इस सेंटर से ट्रेनिंग के बाद खिलाड़ी भी निकलेंगे।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here