फैंस के बीच
फंसे अनुष्का-कोहली
Trending
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बेंगलुरु में
भीड़ में फंस गए। होटल से कार तक पहुंचने में
भी कपल को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
अनुष्का को भीड़ से बचाते हुए कोहली कार तक
ले गए। एक फैंन ने जबरदस्ती सेल्फी लेने की
कोशिश की। कोहली इस पर नाराज हो गए।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का मैच आज चिन्नास्वामी
स्टेडियम बेंगलुरु में पंजाब किंग्स इलेवन के साथ है।
विराट मैच की वजह से बेंगलुरु में ही हैं।
विराट-अनुष्का लंच के लिए होटल गए थे। जब
लोगों को पता चला कि विराट-अनुष्का आए हैं तो
उनके साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ लग गई।
कोहली को सपोर्ट करने के लिए अनुष्का शर्मा
स्टेडियम में पहुंचती हैं। अनुष्का द्वारा सपोर्ट करने
को विराट ने एक इंटरव्यू में भी बताया था।
विराट कोहली IPL के 16वें सीजन में अपने फॉम
में लौट चुके हैं। अब तक खेले 7 मैचों में उन्होंने
46.50 की औसत से 279 रन बनाए हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here