माही गिल का खुलासा,
रवि केसर मेरे हसबैंड
Entertainment
Dev D फेम एक्ट्रेस माही गिल को
कौन नहीं जानता। मॉडर्न पारो के रोल
को उन्होंने बखूबी निभाया था।
माही ने बताया कि उनकी शादी
रवि केसर से हुई है। रवि केसर और
माही ने साल 2019 में आई वेब सीरीज
‘फिक्सर’ में साथ काम किया था।
दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने
काफी पसंद किया। फिलहाल माही गोवा में
रवि और बेटी वेरोनिका के साथ रह रही हैं।
चार साल पहले एक इंटरव्यू में माही गिल ने
खुलासा किया था कि वो एक बेटी की मां हैं
लेकिन अब तक शादी नहीं की है।
माही गिल अपने ग्लैमरस रोल के
लिए जानी जाती हैं। अभय देओल की फिल्म
‘Dev D’ से उन्होंने अपने फिल्मी करिअर
की शुरुआत की थी।
माही ने पान सिंह तोमर, गुलाल, जंजीर
और दबंग जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है।
उनकी एक्टिंग भी लाजवाब है।
जिमी शेरगिल की लीड रोल वाली पंजाबी
फिल्म ‘शरीक’ में भी माही गिल थीं।
‘जोरा: द सेकेंड चैप्टर’ में भी माही ने
बड़ा रोल प्ले किया।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here